रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) इस समय अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान कपल शादी के फंक्शन को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसने दोनों की लाइफ बदल दी. हुआ कुछ यूं कि, एक गाने के शूट के दौरान दीपिका और रणवीर को किस करना था और निर्देशक के कट बोलने के बाद भी ये दोनों नहीं रुके थे. ये देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. इसके बाद दोनों को एक-साथ कई बार छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किया गया था.
Image
Caption
बाद में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म ने दुनिया भर में 148 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दीपिका को रातों रात बॉलीवुड का स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने ये जवानी है दीवानी, कॉकटेल, लव आज कल, पीकू, चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी कई हिट फिल्में दी.
Image
Caption
वहीं, दीपिका के इस लुक की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- होने वाले सबसे अट्रैक्टिव पैरेंट्स. वहीं एक और यूजर ने लिखा- क्लासिक ब्यूटी. तीसरे यूजर ने लिखा- तुम दोनों बहुत खूबसूरत पेरेंट्स होने वाले हो. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वे डिज्नी वर्ल्ड के कैरेक्टर की तरह दिख रहे हैं.
Image
Caption
आपको बता दें कि कपल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सितंबर 2024 तक वे अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं, जिसके बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों ने दोनों को खूब बधाई दी.
Image
Caption
काम को लेकर बात की जाए तो दीपिका की जनवरी में फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. इसके बाद वो कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह फिल्म डॉन 3 की तैयारी में लगे हुए हैं.