दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा डिप्रेशन से अपने संघर्ष के बारे में मुखर रही हैं. वो कई बार इस मामले पर बात कर चुकी है. दीपिका ने हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 के एक एपिसोड में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि वो कैसा फील करती थीं.
Slide Photos
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मेंटल हेल्थ को लेकर बात की है. वो पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले परीक्षा पे चर्चा सेशन में नजर आएंगी जिसकी झलक उन्होंने शेयर कर दी है. दीपिका ने उस पल को साझा किया जब उन्हें एहसास हुआ कि वो डिप्रेशन में हैं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर कर लिखा 'परीक्षा पे चर्चा अपने 8वें एडिशन के साथ वापस आ गई है! और इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे. इस मुद्दे के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. मैं हमारे एपिसोड को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हूं.'
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये है. वो हर एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं. दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी मोटी रकम लेती हैं, जिसमें प्रति डील 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस पांचवे नंबर पर हैं.
Image
Caption
कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं और वो रणबीर से शादी करना चाहती थीं. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसी वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हुई थीं. आज के समय में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी हैं, दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ शादी कर चुके हैं.
Image
Caption
दीपिका को 2024 में फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. फिल्म में उनके पुलिस वाले रोल की खूब तारीफ हुई थी. खबरें हैं कि वो अब फिल्म Tiger vs Pathaan में नजर आएंगी.