बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस रही हैं जिनके नाम कई हिट फिल्में दर्ज हैं और वो लाखों दिलों पर राज करती हैं. इन एक्ट्रेसेस ने कई सुपरस्टार के साथ भी काम किया लेकिन एक समय ऐसा आया जब वो अचानक गुमनाम हो गईं. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो एक्ट्रेसेस जिनका हिट फिल्मों के बाद भी करियर आगे नहीं बढ़ पाया.
Slide Photos
Image
Caption
साल 1990 में आई फिल्म आशिकी से रातों रात स्टार बनीं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल आज बड़े पर्दे से गायब हैं. इस एक मूवी ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस बना दिया पर कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आज उनको पहचान पाना भी काफी मुश्किल है.
Image
Caption
हंगामा, गोलमाल, धूम, दीवाने हुए पागल और फिर हेरा-फेरी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं रिमी 13 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं. उन्होंने 2016 में फिल्म बुधिया सिंह प्रोड्यूस की पर वो भी नहीं चली. हालांकि कुछ दिनों से वो अपने बदले लुक्स की वजह से जरूर सुर्खियों में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि रिमी ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है.
Image
Caption
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आखिरी बार साल 2010 की फिल्म अपार्टमेंट में नजर आईं थी. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. लेकिन वह नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों और मी टू मूवमेंट को लेकर चर्चा में रही.
Image
Caption
सोनल चौहान सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एल्बम 'आप का सुरूर' में नजर आई थीं. इसके बाद फिल्म जन्नत से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया. हालांकि वो सालों से बॉलीवुड से दूर हैं. जन्नत के अलावा रेनबो, चेलूवेये निन्ने नोदालु, बुड्ढा होगा तेरा बाप, पहला सितारा, 3जी जैसी तमाम फिल्मों में उन्होंने काम किया. वो हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगू में भी जलवा दिखा चुकी हैं.
Image
Caption
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ग्रेसी सिंह ने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरा पर अब वो दोबारा टीवी की ओर चली गई हैं. ग्रेसी ने हू तू तू और हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें पहचान फिल्म लगान से मिली. फिर वो गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आईं पर अब फिल्मों से गायब हैं.