डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में हम अक्सर कई प्रेम कहानियों को बनते और बिगड़ते देखते हैं. कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया है और शादी की है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक दूसरे को सालों तक डेट किया है,लेकिन उनकी लव स्टोरी शादी तक नहीं पहुंच पाई है. किन्हीं कारणों के चलते दोनों का प्यार अधूरा रह गया.
Slide Photos
Image
Caption
बात करें, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर, तो वह आज भी चर्चा का विषय बना रहता है. कपल ने एक दूसरे को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान डेट करना शुरू किया था. दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया, लेकिन कुछ कारणों से इनका रिश्ता टूट गया.
Image
Caption
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और नेस वाडिया बॉलीवुड में एक वक्त पर पॉपुलर जोड़ी में से एक हुआ करते थे. लेकिन 2014 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.
Image
Caption
करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो और आज दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.
Image
Caption
रेखा और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी हुआ करती थी. दोनों के प्यार की कहानी साल 1976 में आई फिल्म दो अनजाने के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों का लंबे वक्त तक अफेयर चला. हालांकि कुछ कारणों से ये रिश्ता टूट गया था.
Image
Caption
वहीं, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम ने एक दूसरे को लगभग 9 साल तक डेट किया था. हालांकि किन्ही कारणों से दोनों अलग हो गए थे. कपल के अलग होने से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा था.
Image
Caption
इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है. दोनों की प्रेम कहानी टीवी शो पवित्र रिश्ता से शुरू हुई थी. उसके बाद सुशांत का बॉलीवुड करियर शुरू हुआ और किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए. वहीं. साल 2020 में सुशांत का निधन हो गया था, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया था.