19 जनवरी को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले होने जा रहा है. जिसमें करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) , रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दरांग (Chum Darang), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) के बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस 1 (Bigg Boss 1) का विनर कौन था और इसकी शुरुआत कब हुई थी. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
साल 2006 में बिग बॉस ने इंडियन टेलीविजन में अपनी शुरुआत की और 19 साल बाद यह सबसे बड़ा रियलिटी शो बन गया है. पहला सीजन 3 नवंबर 2006 को शुरू था और यह जनवरी 2007 में समाप्त हुआ था. सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी से पहले अरशद वारसी ने ही बिग बॉस को होस्ट करने की कमान संभाली और उन्होंने शानदार काम किया. आइये बिग बॉस वन के विनर के बारे में जानते हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए भी खूब चर्चा में रहे.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राहुल रॉय की. राहुल रॉय 1990 के दशक के सेंसेशन कहे जाते थे. उन्होंने ही बिग बॉस के सीजन वन में भाग लिया था और इसमें राखी सावंत, कश्मीरा शाह, रवि किशन, अमिता साध, रूपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी, दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद और साहिल अकोल समेत कई अन्य कंटेस्टेंट को हराकर विनर बने थे.
Image
Caption
राहुल रॉय ने फेमस म्यूजिकल ड्रामा आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि 1990 में आई थी और जबरदस्त हिट रही थी. उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कहा जाता था. राहुल और महेश भट्ट की जोड़ी को सुपहिट माना जाता था, क्योंकि उन्होंने कई हिट फिल्में दी. यहां तक कि राहुल रॉय को शाहरुख खान, सलमान खान जैसे एक्टर्स से बड़ा स्टार माना जाने लगा था.
Image
Caption
हालांकि अपने शानदार करियर के दौरान राहुल रॉय ने कुछ ऐसी फिल्में भी अस्वीकार कीं, जिससे उनके करियर पर असर पड़ा. इसमें शाहरुख खान की फिल्म डर भी शामिल है. उनकी फिल्मों के चयन ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. अपनी पहली फिल्म आशिकी की सफलता के बाद राहुल रॉय ने 11 दिनों में 47 फिल्में साइन की. हालांकि बाद में अपने करियर में उन्होंने 20 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दीं, जिससे उनका करियर कहीं न कहीं बर्बाद हो गया.
Image
Caption
वहीं, बिग बॉस 1 का टाइटल जीतने के बाद भी राहुल के करियर को दोबारा कोई बढ़ावा नहीं मिला. उन्होंने फाइनेंशियल दिक्कतों का भी सामना किया और कथित तौर पर वह दिवालिया भी हो गए. 2020 में राहुल रॉय को स्ट्रोक के बाद दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर कुछ वक्त के लिए लकवाग्रस्त हो गए थे और इस दौरान वह महंगे इलाज को अफोर्ड नहीं कर सकते थे, तब सलमान खान ने उनकी मदद की और उनके खर्चों का ख्याल रखा. राहुल ने कई इंटरव्यू में इसे स्वीकार किया है.
Image
Caption
2023 में राहुल ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर और निर्माता वापसी की. फिलहाल वह मुंबई में रह रहे हैं और उन्हें आखिरी बार कनु बहल की मूवी आगरा में देखा गया था.