बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
इन दिनों कार्तिक आर्यन का नाम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जुड़ रहा है. दोनों ही कलाकार जल्द ही अनुराग बसु की अनाम फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन सभी के बीच कार्तिक की मां ने आईफा अवॉर्ड्स में डायरेक्टर करण जौहर के बहू वाले सवाल पर कहा कि घर की डिमांड एक अच्छी डॉक्टर बहू की है. उनके इस बयान के बाद कार्तिक और श्रीलीला की डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गई हैं. दरअसल श्रीलीला एमबीबीएस कर चुकी हैं और वह एक डॉक्टर हैं.
Image
Caption
वहीं, कार्तिक आर्यन का नाम सबसे पहले सारा अली खान के साथ जुड़ा था. दरअसल, सारा अली खान ने कॉफी विद करण शो में कहा था कि उन्हें कार्तिक पसंद है. इसके बाद दोनों कलाकार फिल्म लव आज कल 2 में साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था. हालांकि कुछ वक्त के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं आज भी दोनों कलाकार अच्छे दोस्त हैं.
Image
Caption
इसके अलावा कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की डेटिंग को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं. दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अपने करियर की शुरुआत में कार्तिक ने नुसरत के साथ आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्तों को लेकर इनकार किया है और बताया है कि वो बस अच्छे दोस्त हैं.
Image
Caption
कार्तिक आर्यन का नाम एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग भी जुड़ा है. कपल की डेटिंग को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं. इसके साथ ही दोनों को कई दफा मुंबई की सड़कों और रेस्टोरेंट में साथ देखा गया है. हालांकि इन अफवाहों पर कभी भी दोनों ने रिएक्ट नहीं किया.
Image
Caption
सारा अली खान की दोस्त अनन्या पांडे के साथ भी कार्तिक का नाम जुड़ा था. बताया गया कि दोनों की डेटिंग फिल्म पति, पत्नी और वो के दौरान शुरू हुई थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है. इसके अलावा करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 7 में कपल के ब्रेकअप की पुष्टि की थी.
Image
Caption
इसके अलावा कार्तिक की गर्लफ्रेंड लिस्ट में सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन भी हैं. 2022 में दोनों की डेटिंग को लेकर खबरें आईं थी, जब उन्हें साथ देखा गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया का दोनों पांच से छह महीने तक साथ थे. हालांकि कुछ वक्त डेटिंग के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
Before Sreeleela Kartik Aaryan Rumored Girlfriends Was Sara Ali Khan Ananya Panday Tara Sutaria Nushrratt Bharuccha Pashmina Roshan Kartik Aaryan Girlfriend List