टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है. फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा की एंट्री हो चुकी है. वहीं अब एक और नाम सामने आया है.
Slide Photos
Image
Caption
एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान हो गया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के बाद अब खलनायक के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है. संजय दत्त फिल्म विलेन के रोल में दिखेंगे. अब एक और एक्ट्रेस ने नाम से पर्दा उठ गया है. ये 5 सितंबर 2025 को *सिनेमाघरों* में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Image
Caption
तरन आर्दश ने ट्वीट कर बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ मिस यूनिवर्स हर्नाज संधू को साइन किया है.
Image
Caption
साल 2021 में पंजाब की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था. उन्होंने इससे पहले 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का टाइटल और मिस दीवा यूनिवर्स का टाइटल 2021 में जीता था.
Image
Caption
लोग काफी समय से हरनाज के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. ताज जीतने के बाद वो कई बार इवेंट और पार्टियों में स्पॉट हुईं पर किसी फिल्म में अब कर नजर नहीं आई थीं. आखिरकार उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.
Image
Caption
भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया था. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज देश की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी थीं. साल 2000 में लारा ने ये पेजेंट जीता था. फिर 21 साल बाद देश में क्राउन वापस आया था.