अवनीत कौर(Avneet Kaur) अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में अवनीत कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म सोनू वेड्स टीकू(Sonu Weds Tiku) में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी भूमिका अदा की थी. वहीं, अवनीत हमेशा ही अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.वह, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में अवनीत ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो पोस्ट किया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो में अवनीत कथक डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वह अपने एक एक डांस स्टेप्स को बेहद शानदार तरीके से कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस मास्टर उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं और वह उसी के हिसाब से थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
Image
Caption
इसके साथ ही वह इस दौरान पैरों में घुंघरू बांधे हुए दिख रही हैं. इस दौरान अवनीत ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है और साथ ही उन्होंने अपने बालों की पोनी बनाई हुई है.
Image
Caption
अवनीत के इस डांस को देख उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. इसके साथ ही वह वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- आप अपने इस वीडियो में सबसे सुंदर लग रही हैं. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- लोग सक्सेस को देखते हैं, लेकिन कोई भी हार्ड वर्क को नहीं देखता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा-तुम और कथक, कभी न खत्म होने वाला बॉन्ड.
Image
Caption
आपको बता दें कि अवनीत कौर डांस में माहिर हैं. उन्होंने अपनी टीनेज में कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था. वह अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं.
Image
Caption
बता दें कि अवनीत कौर टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. 13 अक्टूबर 2001 को जन्मी अवनीत पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने आठ साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक में भी वह काम कर चुकी हैं. अवनीत ने साल 2010 में डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में डांस के सुपरस्टार्स में भाग लिया.