डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) ने बीते साल भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल(KL Rahul) संग शादी की थी. वहीं, कपल की शादी को अब एक साल पूरे हो चुके हैं. 23 जनवरी 2024 को अथिया और केएल अपनी शादी की सालगिरह मना रहे है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी का एक अनोखा खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
Slide Photos
Image
Caption
अथिया के द्वारा शेयर किए वीडियो में कपल अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने पति को पीछे की ओर से हग किया हुआ है. इसके साथ ही वीडियो में अथिया के कलीरे और उनकी ब्राइडल एंट्री भी दिखाई गई है. इस दौरान केएल अथिया को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में कपल की हल्दी और संगीत की रस्मों की भी झलकियां देखने को मिली है. वहीं, कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- तुम्हें ढूंढना घर आने जैसा था.
इस वीडियो के शेयर करने पर अथिया के परिवार के सदस्य यानी पिता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है और फैंस ने भी कपल को बधाई दी है. सुनील ने लाल हार्ट इमोज कमेंट किया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हूकैन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- माशाल्लाह अथिया राहुल. वहीं, एक यूजर ने लिखा- हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माय क्यूटीज़ और यहां है जीवन भर प्यार और खुशियां .
Image
Caption
वहीं, इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल को पोस्ट कर सालगिरह की बधाई दी है. उन्होंने अथिया और केएल की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- पहली सालगिरह मुबारक हो बच्चा.
इसके अलावा अथिया के भाई और एक्टर अहान शेट्टी ने कपल को सालगिरह की बधाई दी है. उन्होंने अथिया और राहुल की शादी के दिनों की एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में अहान, अथिया और राहुल मंडप पर खड़े होकर रस्में करते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अहान ने लिखा- समय कैसे उड़ जाता है. एक साल की सालगिरह मुबारक. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अथिया ने लिखा- आपको और राहुल को सालगिरह की शुभकामनाएं. अहान ने मजाक में कहा- अथिया केएल राहुल हम बेनकाब हो गए हैं.
आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और उसके बाद से अक्सर ही कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हुए नजर आते हैं. वहीं, शादी के बाद भी अथिया केएल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.