विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. वहीं, हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कपल ने इससे जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. हालांकि अब अनुष्का शर्मा ने अपने बेस्ट डे एवर की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, शुक्रवार को अनुष्का ने फैंस को ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया से अपने मजेदार दिन की एक झलक दिखाई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों खाने का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने पहली फोटो बर्गर और फ्राइज की शेयर की है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- बेस्ट डे एवर यानी कि अभी तक का सबसे अच्छा दिन.
Image
Caption
वहीं, दूसरी फोटो में अनुष्का और विराट एक साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट के हाथ में फ्राइज है और दोनों स्माइल करते हुए सेल्फी ले रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा- बैंडिट एंड चिली. इस दौरान अनुष्का शर्मा व्हाइट आउटफिट पहना है. दूसरी ओर विराट पोज करते बुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट और डेनिम पहनी है.
Image
Caption
विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है और मौजूदा 2024-25 टेस्ट सेशन में खेल रहे हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. इस दौरान अनुष्का अपने पति का पूरा साथ दे रही हैं.
Image
Caption
काम को लेकर बात करें, तो अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि वह आखिरी बार शाहरुख खान, कटरीना कैफ के साथ 2018 की मूवी जीरो में दिखाई दी थीं.