अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. वह बॉलीवुड में तमाम फिल्में कर चुकी हैं और अपने एक्टिंग के दम पर पहचान बना चुकी हैं. वहीं, आज अनुष्का शर्मा अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. तो चलिए एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें, उनकी और विराट कोहली की लव स्टोरी और नेटवर्थ.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में ईटली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दोनों अपने रिश्ते, अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. फैंस विराट और अनुष्का को विरुष्का कहते हैं. उन्हें क्रिकेट और बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. जहां क्रिकेटर विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है. वहीं अनुष्का शर्मा रब ने बना दी जोड़ी में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कपल की संयुक्त नेटवर्थ पर और उनकी लग्जरी लाइफ पर.
Image
Caption
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के साथ यह ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत की टेस्ट जर्सी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी भावुक हो गए हैं और कई महान हस्तियों ने उन्हें आगे के लिए बधाई दी है. उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत की है और कई बार उनके आंसू भी छलके हैं.
Image
Caption
वहीं, विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कई बिजनेस में इन्वेस्ट भी करते हैं. उन्होंने दिल्ली में एक रेस्टोरेंट और ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बीज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉनवो जैसे होनहार स्टार्टअप में हिस्सेदारी शामिल है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया से भी करोड़ों कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इंस्टाग्राम पर हर एक पोस्ट से लगभग 11.5 करोड़ रुपये और प्रति ट्वीट 2.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. अपने क्रिकेट करियर और ऑनलाइन वेंचर के अलावा भी कोहली कई विज्ञापनों से भी खूब कमाते हैं.
Image
Caption
अनुष्का शर्मा को लेकर बात करें तो वह कपड़ों के ब्रांड नुश की मालिक हैं, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये है. अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ, अनुष्का शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन शुरू किया था और वह उसकी को-फाउंडर है. जिसकी वर्तमान कीमत 444 करोड़ रुपये है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्मों और वेब सीरीज के लिए अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म के साथ सौदे किए हैं, जो उनकी कमाई में इजाफा करती है.
Image
Caption
इन सभी के अलावा अनुष्का शर्मा कई आलीशान संपत्तियों की मालकिन है. उनके पास मुंबई में 9 करोड़ रुपये की कीमत का एक शानदार घर है और विराट कोहली के साथ उनके पास अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये की दो प्रॉपर्टी है. कपल के पास दिल्ली में भी घर है. साथ ही मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर भी अपार्टमेंट हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की लंदन में भी प्रॉपर्टी है, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल लंदन शिफ्ट हो गए हैं. इन सभी के अलावा विराट कोहली के पास कार कलेक्शन में ऑडी, बेंटले, रेंज रोवर वोग और लेम्बोर्गिनी जैसे ब्रांड्स की लग्जरी कारें है.
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2013 में एक शैम्पू ब्रांड की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस एड शूट के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जल्द ही उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलने लगी. पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2017 की 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. इस दौरान कपल के परिवार वाले और दोस्त मौजूद थे. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी. वहीं, कपल के अब दो बच्चे है, जिसमें से एक बेटी है और उसका नाम वामिका है और बेटे का नाम अकाय है.