इस साल का कान फिल्म फेस्टिवल (76th Cannes Film Festival) कई मायनों में खास रहा. बी-टाउन कई स्टार्स के साथ ही साथ कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर अपना शानदार डेब्यू किया. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी नाम शामिल हो गया है. आखिरकार एक्ट्रेस को फैंस ने कान के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते हुए देख लिया है. एक्ट्रेस की कई फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के लुक पर पति विराट कोहली ने भी काफी प्यारा रिएक्शन दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
अनुष्का शर्मा ने कान में डेब्यू कर लिया है. इंटरनेट पर उनका लुक काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
Image
Caption
अनुष्का शर्मा ने रेड कार्पेट के लिए Richard Quinn गाउन चुना. इस ऑफ शोल्डर गाउन में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.
Image
Caption
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कान फिल्म फेस्टिवल वेन्यू की सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं. फूलों की डिटेलिंग के साथ सजे एक्ट्रेस के गाउन ने फैंस का दिल जीत लिया.
Image
Caption
काम को लेकर बात करें, तो अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि वह आखिरी बार शाहरुख खान, कटरीना कैफ के साथ 2018 की मूवी जीरो में दिखाई दी थीं.
Image
Caption
अनुष्का इस इवेंट में 'सिनेमा में महिलाओं' को सम्मानित करने के लिए शामिल हुईं. इस समारोह में उनके साथ दिग्गज हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट भी होंगी.
Image
Caption
अनुष्का के कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने की काफी चर्चा हो रही थी. इस बार ये फेस्टिवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास है. कई बॉलीवुड की हसीनाओं ने कान में डेब्यू किया है. इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा से लेकर सनी लियोनी, सारा अली खान, मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.
Image
Caption
अनुष्का ने अपने कान फिल्म फेस्टिवल के लुक को शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बैक टू बैक कई फोटोज शेयर की हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि आलिया भट्ट ने भी उनकी तारीफ की है.
Image
Caption
फिल्मों की बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार फिल्म कला में कैमियो रोल में देखा गया था. अब वो अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगे. इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फैंस अब उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.