बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, हर जगह स्टार किड्स (Bollywood star kids) का बोलबाला है. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपने बच्चों को लाखों-करोड़ों के गिफ्ट दे चुके हैं. किसी ने अपने बच्चों के नाम पर आलीशान प्रॉपर्टी की है तो किसी ने मंहगी कार खरीदा है. आइए जानते हैं स्टार किड्स के महंगे महंगे गिफ्ट के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
करण जौहर ने अपने बच्चों को एक नर्सरी गिफ्ट की थी जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया था. जाहिर तौर पर ये काफी शानदार और लग्जरी होगा.
Image
Caption
खबरों की मानें तो शाहिद कपूर और मीरा अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर उन्हें घुमाने लंदन लेकर गए थे. तब इस ट्रिप पर शाहिद ने लाखों खर्च किए थे और इसकी काफी चर्चा भी थी.
Image
Caption
आदित्य चोपड़ा ने पहले अपनी बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी की थी. कहा जाता है कि रानी मुखर्जी से अफेयर के चलते उनका तलाक हो गया था. रानी मुखर्जी को शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से प्यार हो गया. जब उनके अफेयर की खबर सार्वजनिक हुई तो काफी हंगामा मच गया था. यहां तक कि रानी मुखर्जी को भी घर तोड़ने वाली का टैग दिया गया था. हालांकि, रानी ने खुलासा किया था कि आदित्य से तलाक के बाद वो करीब आ गए थे.
Image
Caption
शाहरुख खान ने 2009 में आर्यन और सुहाना को एक ऑडी A6 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत, DNA के अनुसार 70 लाख रुपये थी.
Image
Caption
रणबीर कपूर ने अपनी गर्दन पर बेटी राहा के नाम का टैटू बनवाया है. उनकी ये फोटो काफी तेजी से वायरल हुई थी और लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी की थी.
Image
Caption
अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन ने कुछ सालों पहले दुबई में एक आलीशान हॉलिडे होम पर 54 करोड़ रुपये खर्च किए थे. तब इंडिया टुडे के अनुसार, कपल ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को ये आलीशान प्रॉपर्टी गिफ्ट में दी थी.
Image
Caption
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान को महंगे गिफ्ट दिए हैं. 2017 में, सैफ ने तैमूर को चेरी रेड शेड की जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी गिफ्ट की थी जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये थी.