आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की है. वह अभी तक, गंगूबाई काठियावाड़ी(Gangubai Kathiawadi), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani), आरआरआर (RRR), राजी (Raazi) जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. वह हाल ही में फिल्म जिगरा (Jigra) में नजर आई हैं. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. लेकिन अब उनकी पांच फिल्में सिनेमाघरों में नजर आएंगी, जिसमें से अभी कुछ की शूटिंग जारी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों पर.
Slide Photos
Image
Caption
एक्ट्रेस की नेटवर्थ पर नजर डालें तो आलिया भट्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 550 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. आलिया एक फिल्म के लिए 15 से 18 करोड़ तक चार्ज करती हैं. आलिया भट्ट एक एक्टर होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी, जिसमें डार्लिंग्स, और जिगरा जैसी फिल्में बनी हैं.
बता दें कि आलिया का मुंबई के बांद्रा में 32 करोड़ का घर है. इसके अलावा उनका लंदन के कोवेंट गार्डन में भी एक घर है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है और करीब 2 करोड़ की लैंड रोवर रेंज भी है.
Image
Caption
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म के लिए 9-10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. वो कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर हैं. वो देश की चौथी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं.
Image
Caption
आलिया भट्ट स्पाई थ्रिलर फिल्म अल्फा में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल दिखाई देंगे. फिल्म 2025 में दिसंबर में रिलीज होगी.
Image
Caption
लिस्ट में फिल्म ब्रह्मास्त्र भी शामिल है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर होंगे और यह 2026 तक रिलीज होगी.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट के बारे में, जो कि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 15 मार्च 1993 को बॉम्बे में हुआ था. एक्ट्रेस फिल्ममेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. महेश एक गुजराती हैं, लेकिन सोनी राजदान एक कश्मीरी पंडित और उनके पूर्वज जरमन-ब्रिटिशर्स हैं. इसी तरह से आलिया भट्ट के पास भी ब्रिटिश की नागरिकता है. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से की थी, लेकिन उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. इस दौरान वह अपना सारा ध्यान एक्टिंग पर लगाना चाहती थीं.