आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे स्टार्स अपनी प्राइवेट लाइफ (Private Life) को लेकर खुलकर बातें करते दिखाई दे चुके हैं. कई स्टार्स ने अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर लोग चौंक गए. इस दौरान किसी ने सुहागरात (First Night) की सच्चाई बताई तो कोई सेक्स गुरू (Sex Guru) बन गया. यही नहीं कई स्टार्स को सेक्स पोजीशन (Sex Position) से लेकर अपनी प्राइवेट टाइम को लेकर अपनी प्ले लिस्ट पर भी खुलकर बात करते दिखाई दिए. वहीं, इसके बाद स्टार्स के ये स्टेटमेंट्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त डिबेट की वजह बनते भी नजर आए.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कॉफी विद करण के सीजन 7 में रणवीर सिंह के साथ आई थीं. इस दौरान उन्होंने सुहागरात से जुड़ा सीक्रेट खोला था. आलिया ने कहा था कि 'सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती क्योंकि आप शादी के बाद बहुत बुरी तरह थक चुके होते हो. सुहागदिन हो सकता है'.
Image
Caption
वहीं, करण जौहर के शो पर आकर वरुण धवन सेक्स गुरु बन गए थे. उन्होंने शो के एक सेग्मेंट में एक कॉलर को लिया था और उसे बताया था कि बीवी को कैसे इंप्रेस करना चाहिए. वरुण ने उसे अलग-अलग पोजीशन ट्राई करने की सलाह दे डाली थी.
Image
Caption
आलिया के साथ करण जौहर के शो पर पहुंचे रणवीर सिंह ने भी अपनी प्राइवेट लाइफ पर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो एक सेक्स प्ले लिस्ट रखते हैं जिसके बारे में सुनकर खुद करण जौहर भी हैरान रह गए थे.
Image
Caption
इससे पहले शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत जब करण जौहर के चैट शो में पहुंचे थे तब उनसे भी बेडरूम सीक्रेट पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा था कि 'मुझे लगता है कि मेरे पति कंट्रोल फ्रीक हैं, क्योंकि यह मुझे हमेशा बताते रहते हैं कि क्या करना है'.
Image
Caption
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने तो सोशल मीडिया पर ही बेडरूम सीक्रेट का खुलासा कर डाला था. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके पति राज कुंद्रा उनसे पूछते दिखे थे कि 'तुम्हारा फेवरिट जॉनर कौन सा है?' ये सुनते ही शिल्पा चिल्ला पड़ती हैं तो राज कहते हैं कि '50 शेड्स ऑफ ग्रे. ओह! ये हमारा बेडरूम सीक्रेट है'.
Image
Caption
रणबीर कपूर भी इस मामले में कम नहीं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी. रणबीर ने बताया था कि उस वक्त वो अपनी स्कूल की गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थे.
Image
Caption
एक अवॉर्ड शो के दौरान कार्तिक आर्यन ने दीपिका से 'बेडरूम सीक्रेट' बोलकर एक फनी सवाल पूछा था. सवाल ये था कि वो बेड के किस तरफ से नीचे उतरती हैं. दीपिका इसका जवाब दे ही रही थीं कि कार्यक्रम में मौजूद रणवीर सिंह बोल पड़े कि 'राइट और लेफ्ट तो तब होगा ना जब उसे बेड से नीचे उतरने दूं'.
Image
Caption
सलमान खान भी अपनी वर्जिनिटी को लेकर भी कॉफी विद करण में बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो अभी तक वर्जिन हैं और अपनी पत्नी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
Short Title
Sex गुरु से लेकर वर्जिनिटी तक, जब बॉलीवुड सितारों ने खोले शॉकिंग Bedroom Secrets