आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी कई स्टार बीवियां हैं जिनके पतियों से ज्यादा सक्सेसफुल होने को लेकर चर्चाएं हैं.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड के कई एक्टर्स अपनी स्टार वाइफ के स्टारडम की तारीफें करते दिखाई दे चुके हैं. कई बार ये बीवियों का स्टारडम पतियों से कहीं ज्यादा होता है और इसे बॉलीवुड पति गर्व से एक्सेप्ट करते दिखाई देते हैं. इसी लिस्ट में अभिनेत्री और रिएलिटी टीवी स्टार अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी भी शामिल हैं. अर्चना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो और उनके पति मानते हैं कि उनकी जिंदगी फिल्म 'अभिमान' से मिलती है जहां पत्नी, पति से बहुत ज्यादा सक्सेसफुल है. अर्चना का कहना है कि समाज को जेंडर स्टीरियोटाइप करना बंद कर देना चाहिए.
Image
Caption
रणबीर कपूर बेशक बॉलीवुड के पॉप्युलर स्टार हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में वो अपनी पत्नी आलिया भट्ट को ओवर एचीवर मानते हैं. आलिया ने अपने दमपर फिल्में हिट करवाई हैं और कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
Image
Caption
रणवीर सिंह परफेक्ट हसबेंड कहे जाते हैं. वो बेहद गर्व से अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के स्टारडम की तारीफें करते दिखाई दे जाते हैं. दीपिका ने बॉलीवुड में रणवीर से पहले कदम रखा था और रणवीर अपनी पत्नी को ज्यादा सक्सेसफु मानते हैं.
Image
Caption
सैफ अली खान को पाकर करीना कपूर खुद को लकी समझती हैं. वो मानती हैं कि उनके ज्यादा सक्सेसफुल होने पर सैफ को जलन नहीं बल्कि गर्व होता है.
Image
Caption
विवेक ओबेरॉय संग रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई थी. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने ऐसे तो कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने पहली बार फिल्म कुछ ना कहो में साथ काम किया था. जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म गुरु में नजर आए. यह जबरदस्त हिट रही. इसी फिल्म के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और साल 2007 में कपल ने शादी की थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. हालांकि इन दिनों कपल की तलाक की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन किसी ने भी इनको लेकर रिएक्ट नहीं किया है.
Short Title
Alia से Deepika तक, बॉलीवुड की ये स्टार बीवियां पतियों से ज्यादा सफल