अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, आज हम अजय देवगन की उन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि एक्शन से भरपूर है. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म भोला सालों बाद जेल से बाहर निकले एक कैदी के बारे में है, जो कि बाहर आते ही अपनी बेटी से मिलने की कोशिश करता है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Image
Caption
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म शिवाय अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह फिल्म एक बाप बेटी के बारे में है, जिसमें शिवाय अपनी बेटी को उसकी मां से मिलवाने के लिए सफर पर निकलता है और इस बीच बेटी का अपहरण हो जाता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.
Image
Caption
लिस्ट में अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार भी है. इस फिल्म की कहानी दो परिवारों की पुरानी दुश्मनी पर है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
Image
Caption
साल 1991 में रिलीज हुई फूल और कांटे एक एक्शन ड्रामा है. यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपने पिता से नफरत करता है. फिल्म में एक्शन और ड्रामा खूब देखने को मिलेगा. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Image
Caption
2020 में रिलीज तानाजी एक हिस्ट्रोरिकल फिल्म है, जो कि एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. यह फिल्म शिवाजी महाराजी के भरोसेमंद शख्स और मराठा वॉरियर तानाजी के बारे में है. इसे हॉटस्टार पर देखें.
Image
Caption
साल 2011 में की अजय देवगन की फिल्म सिंघम सुपरहिट रही थी. इस फिल्म का एक्शन और ड्रामा आपको सीट से बांधे रखेगा. फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के बारे में है. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.