ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. ऐश्वर्या राय साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थी और इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐश्वर्या ने साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़े स्टार्स और कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया. ऐश्वर्या को इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो गया है और इतने वक्त में उनके पास अब करोड़ों की दौलत है. तो चलिए जानते हैं कि ऐश्वर्या के पास कौन -कौन सी बेशकीमती चीजें है और वह अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से कितनी अमीर है.
Slide Photos
Image
Caption
इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर अफवाहों उड़ रही हैं, कि दोनों डायवोर्स लेने वाले हैं. हालांकि इन अफवाहों को लेकर कपल ने रिएक्ट नहीं किया है. जैसे कि ऐश्वर्या बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और अभिषेक भी एक शानदार अभिनेता हैं. तो चलिए जानते हैं कि दोनों में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं और किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है.
Image
Caption
ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 850 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं और बॉलीवुड में वह सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं. जानकारी के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
Image
Caption
इसके अलावा ऐश्वर्या के पास कई बेशकीमती चीजें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. एक्ट्रेस के पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट में 15 करोड़ का शानदार घर है. साथ ही मुंबई के बांद्रा इलाके में 5 BHK का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 21 करोड़ बताई जाती है. यह बंगला 5,500 स्क्वायर फुट से ज्यादा एरिया में बना है.
Image
Caption
बता दें कि ऐश्वर्या ने भी अपनी बेटी आराध्या के पैदा होने के बाद चार सालों तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. उसके बाद उन्होंने 2015 में आई फिल्म जज्बा से वापसी की थी. हालांकि यह फ्लॉप रही थी. इस बीच वह आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं.
Image
Caption
2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी में भी शाहरुख खान को इनवाइट नहीं किया गया था. जब जया बच्चन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' क्या ऐश्वर्या उन्हें शादी के लिए इनवाइट करेंगी? मैं आपको ईमानदारी से बताऊं, अगर हम उन्हें इनवाइट कर सके, तो हमने शादी की तारीख बदल दी होगी, मैं अपने परिवार को आजादी और जगह देना चाहूंगी.
Image
Caption
वहीं, बात करें, अभिषेक बच्चन की, तो उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 280 करोड़ रुपये है और वह भी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
Image
Caption
अभिषेक ने आगे कहा, '' हालांकि बच्चे ऐसा नहीं सोच पाते हैं, क्योंकि वो आपको तीसरे शख्स की तरह नहीं देखते हैं. वह तो सिर्फ आपको पेरेंट्स के नजरिए से ही देखते हैं. मैं जब छोटा था तो मुझे खुद ये कभी फील नहीं हुआ कि पेरेंट्स घर से बाहर हैं. अभिषेक ने कहा, '' मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था. जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. वह चाहती थीं कि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता सकें. ताकि उनके बच्चों को पिता की कमी फील न हो.
Image
Caption
कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (3.29 करोड़ रुपये), ऑडी ए8एल (1.50 करोड़ रुपये), और जीएल63 एएमजी और एस-क्लास वेरिएंट सहित कई मर्सिडीज-बेंज मॉडल शामिल हैं.
Image
Caption
साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी की थी. कपल की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है. हालांकि इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि दोनों तलाक ले रहे हैं.