ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड से लेकर साउथ और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. वहीं, आज हम ऐश्वर्या की साउथ और एक बंगाली फिल्म के बारे में बात करेंगे, जिसमें उन्होंने धमाकेदार एक्टिंग की हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
चोखेर बाली साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन रितुपर्णो घोष ने किया था. यह फिल्म रबींद्रनाथ टैगोर के नोवेल पर आधारित, जो कि एक विधवा बिनोदिनी के बारे में है. जो एक दोस्त के साथ रहने के लिए अपने गांव लौटती है. प्रोसेनजीत चटर्जी और राइमा सेन के साथ ऐश्वर्या राय ने बिनोदिनी के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी है.
Image
Caption
इरुवर साल 1997 में रिलीज हुई थी और ऐश्वर्या राय ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस तमिल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में ऐश्वर्या ने बहुत अच्छा अभिनय किया था और यह हिट रही थी.
Image
Caption
साल 2000 में रिलीज हुई कंदुकोंडैन कंदुकोंडैन राजीव मेनन द्वारा निर्देशित है. इस तमिल फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा ममूटी, अजित कुमार, तब्बू और अब्बास हैं. यह कहानी दो बहनों की है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या राय मीनू का रोल किया है.
Image
Caption
रावणन 2010 में आई थी मणिरत्नम ने इसका निर्देशन किया था. यह एक तमिल एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसमें ऐश्वर्या राय विक्रम और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आई हैं. कथानक एक डाकू नेता के बारे में है जो एक पुलिस अधिकारी की पत्नी का अपहरण करता है और उससे प्यार करने लगता है.
Image
Caption
जीन्स 1998 की फिल्म है, जो कि एस. शंकर द्वारा निर्देशित है. इस तमिल रोमांटिक कॉमेडी में प्रशांत के साथ ऐश्वर्या राय हैं. कहानी जुड़वा भाई की है जो अपने पिता की मर्जी के बावजूद भी, बिना जुड़वां बहन वाली एक महिला से प्रेम करने लगता है.
Image
Caption
पोन्नियिन सेलवन: I साल 2020 में और II 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कार्थी, शोभिता धुलिपाला, जयम रवि जैसे कई स्टार्स हैं. चोल राजवंश पर आधारित यह फिल्म हर पहलू-कहानी, प्रदर्शन और संगीत में बेस्ट है.