ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) में शामिल होने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंची हैं. इसके साथ ही भारत से कई और भी सेलेब्स कांस पहुंचे हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था. जिससे उनके फैंस काफी चिंतित थे. हालांकि अपने हाथ की चोट को दरकिनार करते हुए ऐश्वर्या राय कांस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना था. उन्होंने इस दौरान बटरफ्लाइ गाउन ब्लैक और गोल्डन गाउन पहना था. जो कि कांस की थीम गार्डन ऑफ टाइम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जिसमें वह बेहद कमाल लग रही थीं. इसके साथ ही इस आउटफिट में व्हाइट पफ्ड स्लीव्स हैं, जो कि लुक को काफी अलग बनाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के लिए हल्का मेकअप किया है और गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं और बालों को खुला रखा है. ऐश्वर्या हमेशा की तरह कांस की क्वीन लग रही हैं.
Image
Caption
वहीं ऐश्वर्या राय के सीधे हाथ में चोट लगी हुई थी. चोट लगने के बाद भी ऐश्वर्या स्टाइलिश अंदाज में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी हड्डी में चोट आई है. हालांकि इसको लेकर एक्ट्रेस ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. बता दें कि एक्ट्रेस ने लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है.
Image
Caption
बता दें कि ऐश्वर्या ने भी अपनी बेटी आराध्या के पैदा होने के बाद चार सालों तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. उसके बाद उन्होंने 2015 में आई फिल्म जज्बा से वापसी की थी. हालांकि यह फ्लॉप रही थी. इस बीच वह आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं.
Image
Caption
ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 850 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं और बॉलीवुड में वह सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं. जानकारी के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.