बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक, कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी, लेकिन आज वह इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. वहीं, ऐसी भी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी पहली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी, लेकिन आज वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री में से एक है.
Slide Photos
Image
Caption
दीपिका पादुकोण इस साल सबसे पहले फिल्म फाइटर में नजर आईं. इसके बाद कल्कि 2898 AD में वो प्रभास के साथ दिखीं. फिर एक्ट्रेस को सिंघम अगेन में देखा गया था. तीनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफें हुईं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ऐश्वर्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. हालांकि बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि उन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मॉडलिंग करने के अलावा एक्ट्रेस ने हिमेश रेशमिया के पहले एल्बम आप का सुरूर में भी काम किया था.
Image
Caption
बाद में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म ने दुनिया भर में 148 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दीपिका को रातों रात बॉलीवुड का स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने ये जवानी है दीवानी, कॉकटेल, लव आज कल, पीकू, चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी कई हिट फिल्में दी.
Image
Caption
दीपिका की पिछली चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 3600 करोड़ का कलेक्शन किया है. उन्होंने 2023 में फिल्म पठान से धमाकेदार शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे और फिल्म ने दुनिया भर में 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आईं, जिसने दुनिया भर 1150 करोड़ की कमाई की. उसके बाद ऋतिक रोशन के साथ दीपिका फिल्म फाइटर में नजर आईं, जिसने 358 करोड़ का कारोबार किया और हाल ही में वह कल्कि 2898 एडी में दिखाई दी थीं, जिसने दुनिया भर में 1042 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Image
Caption
दीपिका ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक शानदार पहचान हासिल की है. वह बीते सालों में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. वह रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली के साथ व्यस्त हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. काम को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.