बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक, कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी, लेकिन आज वह इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. वहीं, ऐसी भी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी पहली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी, लेकिन आज वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री में से एक है.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से पढ़ाई की. वह बैचलर ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थी लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ऐश्वर्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. हालांकि बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि उन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मॉडलिंग करने के अलावा एक्ट्रेस ने हिमेश रेशमिया के पहले एल्बम आप का सुरूर में भी काम किया था.
Image
Caption
बता दें कि दीपिका पादुकोण अब बॉलीवुड की स्टार बन चुकी हैं. वह इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा वह एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से भी करोड़ों कमाती हैं. 2018 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम केए प्रोडक्शन्स (KA Productions) है. दीपिका की फिल्म 'छपाक' इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी. प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ दीपिका का अपना स्किन केयर ब्रांड (Skin Care Brand) 82°E भी है. जिससे वह हर साल करोड़ों कमाती हैं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण डिप्रेशन का भी शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फरवरी 2014 के दौरान जब मेरे पेट में अजीब सा महसूस होता था, तो मुझे लगता था कि थकान की वजह से है. इसलिए मैं अपना सारा ध्यान काम में लगाती थी, लेकिन ये चीज कम नहीं हुई. कई बार सांसें भारी भारी होने लगती थी, ध्यान नहीं लगा पाती थी. रोती रहती थी. इस बीच मां से बात हुई और उन्होंने अपनी दोस्त एना से बात की और उसके बाद उनसे दिल खोलकर सब बताया. मैं कई बार रात-रात भर रोया करती थी. एना ने बताया कि मुझे एंग्जाइटी और डिप्रेशन है. उन्होंने दवाइयां दी, लगातार मुझसे बातें की. फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लिया और फैमिली के साथ वक्त बिताया, जिसके बाद धीरे धीरे बेहतर महसूस हुआ.
Image
Caption
दीपिका ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक शानदार पहचान हासिल की है. वह बीते सालों में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. वह रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली के साथ व्यस्त हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. काम को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.