बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो कि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद भी ये कलाकार कई बार काम को तरसते रहते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि तीन साल से घर बैठी हुई हैं. लिपस्टिक अंडर माई बुर्का(Lipstick Under My Burkha), द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर(The Accidental Prime Minister), इनसाइड एज (Inside Edge) और कॉल माई एजेंट बॉलीवुड (Call My Agent Bollywood) जैसे कई हिट फिल्मों और शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उसके बाद भी वह काम को तरस रही हैं. जिसके कारण उन्हें अपने बिल की पेमेंट करने में मुश्किलें आ रही हैं और इसके लिए वह अलग अलग तरह के काम कर रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अहाना कुमरा की. अहाना बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर और एड किया करती थी. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध टीवी सीरीज से शुरुआत की थी. इस सीरीज में अहाना ने उनकी बेटी तरूणी का रोल अदा किया था. इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में शानदार एक्टिंग की.वहीं, आखिरी बार वह फिल्म सलाम वेंकी में नजर आई थीं. हालांकि इस फिल्म के बाद से वह घर पर बैठी हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रही हैं.
Image
Caption
हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्षों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वह लंबे वक्त से घर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि, '' मुझे अब शो ऑफर नहीं किए जा रहे हैं. मुझे तीन साल से ज्यादा समय से कोई ऑफर नहीं मिला है. कोई भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर बहुत करती थी, लेकिन इतने सालों से मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है.
Image
Caption
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, '' मैं इस बात को पूरी तरह से मानती हूं कि, हां मेकर्स किसी बड़े स्टार या फिर किसी ऐसे शख्स को तलाशते हैं जो कम फीस ले. मैं इंडस्ट्री के अलग काम को लेकर सोच रही हूं, क्योंकि मुझे अपना घर भी चलाना है. मैं लाइफ में कुछ और करने पर ध्यान दे रही हूं.
Image
Caption
अहाना ने आगे कहा कि, '' ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत लंबे वक्त से अच्छे एक्टर का टैग लेकर चल रही हूं, अब मेरा काम खत्म हो गया है. अगर आप अच्छे कलाकार हैं, तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और अगर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है तो मुझे यह टैग बिल्कुल भी नहीं चाहिए. मुझे अपने बिल्स और पेमेंट करनी होती है.
Image
Caption
बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है और इसके साथ ही वह ओटीटी और थिएटर्स पर काम करना चाहती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, कि मुझे अपना प्रोडक्शन हाउस मिल गया है. मैं अब उन चीजों पर ध्यान लगा रही हूं जिससे मैं आगे बढ़ सकूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे लिए आगे बढ़ने का यही इकलौता रास्ता है. हां इस बीच अगर मेरे पास ऑफर आएंगे तो मैं जरूर करूंगी. इस वक्त चीजें मुश्किल हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि वह अच्छे कंटेंट मेकिंग पर फोकस करेंगी.