डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में लोगों ने कई तरह की लव स्टोरी देखी हैं. इसमें कई कलाकारों की लव स्टोरी लंबे समय तक चली हैं और कुछ ऐसे भी जिनका शादी के बाद तलाक भी देखा गया है. वहीं, बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह खान यानी की शाहरुख(Shah Rukh Khan) का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही वरुण धवन(Varun Dhawan) ने भी सालों से डेट कर रही गर्लफ्रेंड के साथ शादी की थी. तो चलिए हम जानते हैं बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को कई सालों तक डेट करने के बाद शादी की.
Slide Photos
Image
Caption
शाहरुख खान ने 1992 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस दौरान वह शादीशुदा थे. दरअसल, उन्होंने 1991 में गौरी खान से शादी की थी, जो कि शादी से पहले छिब्बर लगाती थीं, क्योंकि वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कपल के तीन बच्चे हैं, जो कि मुस्लिम और हिंदी दोनों ही रीति रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हैं.
Image
Caption
लिस्ट में दूसरा नाम ऋतिक रोशन और सुजैन खान का है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक ट्रैफिक सिग्नल से हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक ड्राइव कर रहे थे, तब उन्होंने पहली बार सुजैन को देखा था और उसके बाद ऋतिक की बहन सुनैना की सगाई में भी उन्होंने सुजैन को देखा था, जिससे वह अपना दिल हार बैठे थे. इसके बाद कई सालों तक डेट करने के बाद 20 अक्टूबर 2020 को कपल ने शादी की थी. वहीं दोनों के दो बेटे हैं. हालांकि 17 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था.
Image
Caption
वरुण धवन बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक हैं. उनपर लाखों लड़कियां मरती हैं. वहीं, नताशा और वरुण दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों ने एक साथ पढ़ाई की और काफी अच्छे दोस्त बने. नताशा से चार बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने पांचवी बार में वरुण को डेटिंग के लिए हां कहा था. वहीं, दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 24 जनवरी 2021 को शादी की थी.
Image
Caption
एक्टर आयुष्मान खुराना आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. आयुष्मान और ताहिरा बचपन से एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे. दरअसल, जब आयुष्मान 12वीं में पढ़ते थे, तब पहली बार उनकी मुलाकात ताहिरा से हुई थी. वहीं, दोनों के परिवारों में भी अच्छी दोस्ती थी. उसके बाद कपल ने 1 नवंबर 2008 को शादी की थी.
Image
Caption
इस लिस्ट में एक्टर सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल है. सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना का प्यार कॉलेज के दिनों का है. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज के समय शुरू हुई थी और कई सालों तक डेट करने के बाद शादी की थी.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना के कारण इंडस्ट्री में काफी फेमस हुए थे. उनपर लाखों लड़कियां मरती हैं. हालांकि उन्होंने अपने कॉलेज के प्यार अवंतिका मलिक संग शादी की थी.