बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने डेब्यू फिल्म में विलेन का रोल निभाया था. हालांकि इन एक्टर्स ने बाद में हीरो और हीरोइन का रोल किया और अपने किरदार से दर्शकों के दिलों पर लंबे वक्त तक राज किया.
Slide Photos
Image
Caption
विद्युत जामवाल बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वह अपने एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फोर्स में एक ड्रग माफिया विष्णु का रोल किया था. इस मूवी में वह स्टंट और एक्शन करते हुए नजर आए थे.
Image
Caption
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में क्राइम थ्रिलर फिल्म कंपनी में चंद्रकांत उर्फ चंदू का रोल किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वहीं, इसके बाद उन्होंने साथिया, मस्ती, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम किया.
Image
Caption
बिपाशा बसु बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2001 की फिल्म अजनबी से डेब्यू किया था और इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल अदा किया था. इसके बाद वह राज, मेरे यार की शादी है, हेरा फेरी, जिस्म, ऐतबार, नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया.
Image
Caption
एक्टर नील नितिन मुकेश अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जॉनी गद्दार फिल्म से डेब्यू किया था. इस मूवी में वह विक्रम के रोल में नजर आए. फिल्म में अपने निगेटिव रोल से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी. इसके बाद वह न्यूयॉर्क, हिसाब बराबर, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया.
Image
Caption
एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा 80 के दशक के शानदार एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म प्यार ही प्यार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में वह एक ब्लैकमेलर की भूमिका में नजर आए. 1969 की इस फिल्म के बाद वह संतोष, गंगा तेरे देश में, शेरनी, खुदगर्ज, हिरासत जैसी फिल्मों में नजर आए.