डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म वीर से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. कोलकाता की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के एक मामले में रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Zareen Khan arrest warrent) जारी किया है. उनके खिलाफ 2018 में मामला दर्ज किया गया था. मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता की सियालदह अदालत के सामने एक्ट्रेस के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.
ये मामला 5 साल पुराना यानी 2018 का है जिसे काली पूजा एनॉग्रेशन सेरेमनी के दौरान का बताया जा रहा है. कोलकाता के नारकेलदंगा में जरीन खान के खिलाफ पुलिस कम्पलेन फाइल की गई थी. इसके बाद सियालदह कोर्ट ने जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. हालांकि जरीन खान ने न तो जमानत के लिए अपील की और न ही कोर्ट के सामने पेश हुईं. उनकी बार-बार अनुपस्थिति के बाद, अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक जरीन ने अंडरवर्ल्ड में अपनी पहुंच का हवाला देकर उन्हें धमकी दी थी. फिलहाल इस मामले पर अभी तक जरीन की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: सलमान की पहली नजर ने बनाया था हीरोइन, कभी 113 किलो था वजन
बता दें कि जरीन खान ने साल 2010 में आई फिल्म वीर से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्हें फिल्मों में लाने का श्रेय दबंग सलमान खान को जाता है. फिल्म वीर सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी और जरीन खान का भी करियर कुछ खास नहीं चल पाया. वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं.
वीर के बाद वो फिल्म रेडी के एक आइटम सांग में सलमान के साथ नजर आईं. फिर जरीन खान ने साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 2 में काम किया ये उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इसके अलावा वो हेट स्टोरी 3, अक्सर 2, वजह तुम हो, 1921, हम भी अकेले तुम भी अकेले और वीरपप्पन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Zareen Khan की बढ़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वॉरेंट, 5 साल पुराना है मामला