साल 2024 यामी गौतम (Yami Gautam) के लिए काफी शानदार रहा है. इस साल उनकी फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें जमकर सराहना मिली थी. यह फिल्म कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बारे में है. वहीं फिल्म की सक्सेस के बीच एक्ट्रेस ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था, क्योंकि उस दौरान उन्होंने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था. यामी इस दौरान अपने बेटे के साथ समय बिता रही थी. वही अब यामी फिर से वापसी के लिए तैयार है. दअरसल एक्ट्रेस जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली है जो कि रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है
दरअसल, यामी गौतम अपनी प्रेग्नेंसी के बाद 1985 के फेमस सुप्रीम कोर्ट मोहम्मद केस पर आधारित फिल्म से वापसी करेंगी. इस फिल्म में कथित तौर पर यामी गौतम शाहबानो बेगम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. यह कहानी उस महिला की है, जिसने अपने पति मोहम्मद पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत रखरखाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में बहादुरी से याचिका दायर की थी. अहमद खान ने उसे बिना सोचे समझे तीन तलाक के जरिए तलाक दे दिया था. खबरों की मानें तो उन्होंने 62 साल की मुस्लिम महिला शाहबानो के अटूट साहस और दृढ़ संकल्प को पेश करने के लिए काफी तैयारी की है, जिन्होंने काफी बहादुरी से अपने अधिकारों के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यामी गौतम तक, Kangana Ranaut ने हिमाचली महिलाओं पर कही ये बात
फिल्म से जुड़ी डिटेल्स
अभी तक फिल्म का टाइम डिसाइड नहीं हुआ है. यह फिल्म जंगली पिक्चर्स, विशाल गुरनानी और इनसोम्निया मीडिया की जूही पारेश मेहता के सहयोग से निर्मित होगी. द फैमिली मैन सीजन 2 के लिए जानी जाने वाली निर्देशक सुपर्ण वर्मा इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे, जबकि रेशु नाथ ने फिल्म की कहानी लिखी है. फिलहाल फिल्म के अन्य कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, इसकी भी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- बेटे के जन्म के 4 महीने बाद Yami Gautam ने की काम पर वापसी, पोस्ट कर शेयर किया अपडेट
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर यामी ने शेयर किया था पोस्ट
इस बीच यामी गौतम ने अपनी सुपरहिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पोस्ट शेयर किया था, जिसको रिलीज हुए 6 साल बीत चुके हैं. इसी को लेकर यामी ने फिल्म की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '' एक और बेहतरीन महिला किरदार'. फिल्म में उन्होंने पल्लवी शर्मा का किरदार निभाया था, जिसको लेकर यामी ने आभार जताया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Yami Gautam
शाहबानो बनेगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, उरी और आर्टिकल 370 मूवी में कर चुकी हैं काम