डीएनए हिंदी: टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एकता पिछले कई दिनों से अपनी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. खबरें थी कि इसे लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय की एक स्थानीय अदालत ने एकता और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया था. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर फिल्म निर्माता को फटकार लगाई है. 

दरअसल, XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए. इन्हीं में से एक को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी. अब न्यायालय ने शुक्रवार को एकता कपूर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की तो उन्हें जमकर फटकार सुनने को मिली. 

यह भी पढ़ें- XXX Web Series के बाद अब इस वजह से ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, लोग बोले- ऐसे तो जानवर...  

Ekta Kapoor को SC की फटकार
मामले को लेकर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा, 'कुछ तो किया जाना चाहिए. आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. ओटीटी पर ऐसे कंटेंट सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हैं. आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रही हैं?'

इतना ही नहीं,  अदालत ने एकता कपूर के सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर भी नाराजगी जाहिर की. इसपर एकता कपूर की ओर से पेश पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील पेश करते हुए कहा कि उन्होंने वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है. 

यह भी पढ़ें- XXX Web Series में बोल्ड सीन से मचाया तहलका, ये है एकता कपूर की सबसे Hot एक्ट्रेस

'बड़े वकील की पैरवी का मतलब सुनवाई नहीं'
बस फिर क्या था, इस बात पर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच इतनी नाराज हुई कि उन्होंने रोहतगी को चेतावनी दे डाली. अदालत ने कहा, 'यह तरीका ठीक नहीं है. अब आगे इस तरह की याचिका दायर करने पर हम आपसे जुर्माना लेंगे. आप अपने मुवक्किल को बताइए कि सिर्फ इसलिए कि उनके पास पैसा है और वह अच्छे वकीलों को पैरवी के लिए रख सकती हैं तो कोर्ट उनको सुनेगा ही, ऐसा बिल्कुल नहीं है. अदालत उन लोगों के लिए भी है जिनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है. हर बार आप इस कोर्ट में आते हैं.... जर आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें.'

क्या है पूरा मामला?
ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
XXX Web Series Controversy Supreme court slammed Ekta Kapoor says what kind of content is this
Short Title
XXX Web Series को लेकर SC ने लगाई Ekta को फटकार, कहा-ये किस तरह का कंटेंट...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
XXX Web Series को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई Ekta Kapoor को फटकार
Date updated
Date published
Home Title

XXX Web Series को लेकर SC ने लगाई Ekta Kapoor को फटकार, कहा-ये किस तरह का कंटेंट...