डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में वह अपनी आने वाली फिल्म जाने जान(Jaane Jaan) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा(Vijay Varma) और जयदीप अहलावत(Jaideep Alhawat) नजर आने वाले हैं. फिल्म का इन दिनों करीना जोरों पर प्रमोशन करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंटर रिलीजन मैरिज को लेकर बात की है.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के साथ इंटर रिलिजन शादी और उनके साथ एज गैप को लेकर ट्रोल होने पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से सभी को चौंका दिया था. दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी. वहीं दोनों कलाकारों के बीत 10 साल का गैप है.
ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने इस स्टार्टअप में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर
एज गैप पर कही ये बात
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान करीना ने अपनी एज गैप के बारे में कहा कि उम्र कभी भी मायने नहीं रखती है और कुछ भी हो सैफ टाइम के साथ काफी हॉट हो गए हैं. साथ ही वह इस बात से भी खुश हैं कि वह सैफ से 10 साल छोटी हैं और इसकी चिंता उन्हें ही होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आखिर में जो मायने रखता है वो यह है कि उनके बीच एक दूसरे के लिए सम्मान और प्यार है और वे साथ में मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan नहीं ये एक्टर था Kareena Kapoor Khan का पहला क्रश, 8 बार देखी थी उनकी सुपरहिट फिल्म
इंटर रिलिजन मैरिज पर बोली करीना
इंटर रिलिजन मैरिज पर ट्रोल होने को लेकर भी करीना ने बात की है. उन्होंने कहा कि लोग इन चीजों पर इतना टाइम और एनर्जी खर्च करते हैं, जो पहली बार में बातचीत का कोई सब्जेक्ट नहीं होना चाहिए. जरूरी बात यह है कि वो और सैफ एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं. इसके अलावा चाहे वो किसी भी धर्म को मानती हैं या सैफ किसी भी धर्म को मानते हैं. वह कभी भी चर्चा का विषय नहीं रहा है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना
काम को लेकर बात की जाए तो करीना की फिल्म जाने जान नेटफ्लिक्स पर उनके जन्मदिन के दिन यानी 21 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही उनके पास कई और फिल्में भी हैं, जिसमें से द बकिंघम मर्डर्स और द क्रू शामिल है. बता दें कि करीना आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं और उनकी यह फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 साल बड़े Saif से ही क्यों की थी करीना ने शादी? 11 साल बाद एक्ट्रेस ने दिया जवाब