तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री आज अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है और वो नेशनल क्रश भी कही जाती हैं. एनिमल, बैड न्यूज और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तृप्ति ने कई बार अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने एक बार बताया था कि एक ऐसा समय भी था जब उनके माता-पिता से लोग कहते थे कि उनकी बेटी से कोई शादी नहीं करेगा. 

पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने कहा था कि उनके फिल्म लाइन में आने के बाद लोगों ने उनके माता पिता को ताना मारा था. एक्ट्रेस ने कहा 'मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में हैं. जब मैं बॉम्बे आई तो मेरे लिए यह मुश्किल था. समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे माता-पिता को गंदी बातें कह.'

तृप्ति ने बताया कि लोग उनके पेरेंट्स को बोलते थे कि 'आपने अपनी बेटी को इस पेशे में क्यों भेजा? वह बिगड़ जाएगी. वह गलत लोगों के साथ रहेगी, वह अपने लिए गलत फैसला लेगी. कोई भी उससे शादी नहीं करेगा. वह अभी शादी भी नहीं करेगी.'

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri के हाथ से फिसली 'आशिकी 3', अब इस हसीना पर है मेकर्स की नजर!

इस शख्स को डेट कर रही हैं Tripti
बीते काफी समय से ये खबरें हैं कि तृप्ति सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. दोनों ने साथ में क्रिसमस और न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया था. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है.

ये भी पढ़ें: आलिया या शाहरुख नहीं, ये हसीना बनी 2024 की सबसे पॉपुलर Indian स्टार

Tripti के लिए खास रहा 2024
2024 में तृप्ति डिमरी तीन फिल्मों में नजर आई थीं. उन्हें विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, बैड न्यूज और भूल भुलैया 3 में देखा गया था. हालांकि 2023 में आई एनिमल फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार तो बनाया ही, साथ ही नेशनल क्रश भी बना दिया था. इस फिल्म में बोल्ड सीन को लेकर एक्ट्रेस की आलोचना भी हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
when animal actress triptii dimri revealed her relatives taunted parents no one will marry her after she became actress rumored boyfriend sam merchant
Short Title
इस हसीना के माता-पिता को रिश्तेदारों ने मारा था ताना, खुद बयां किया था दर्द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Animal actress Triptii Dimri 
Caption

Animal actress Triptii Dimri 

Date updated
Date published
Home Title

इस हसीना के माता-पिता को रिश्तेदारों ने मारा था ताना, खुद बयां किया था दर्द

Word Count
392
Author Type
Author