डीएनए हिंदी: इन दिनों सभी के सिर पर वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) का खुमार देखने को मिल रहा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्म कर रही है. भारतीय टीम ने अभी तक 8 में से 8 मैच जीत लिए हैं. जैसा कि कल भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका टीम के साथ मैच था और इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं, सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) लगातार टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंच रही हैं. हालांकि बीते दिन सारा मैच में मौजूद नहीं थी, उसके बाद भी फैंस भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल(Shubman Gill) को उनके नाम से फैंस छेड़ते हुए नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच वर्ल्ड कप मैच का है. इस मैच के दौरान जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, तब शुभमन गिल और विराट कोहली बाउंडरी की ओर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे. तभी कुछ फैंस जोर जोर से सारा तेंदुलकर का नाम लेते हुए नजर आए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट के फैंस कह रहे हैं- हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो. जिसके बाद विराट कोहली फैंस पर काफी नाराज होते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं, जिसके बाद सभी सारा तेंदुलकर का नाम लेना बंद कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते पर एक्ट्रेस सारा ने खोला राज, कह डाली ये बड़ी बात
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वहीं, इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- एक इंटरनेशन मैच में दिग्गज की बेटी और एक टैलेंटेड यंग प्लेयर का अपमान करना दर्शाता है कि हमारे यंगस्टर टीम के हर खिलाड़ी का सिर्फ मजाक उड़ाना चाहते हैं. अगर आप फैन हैं तो खिलाड़ी को सम्मान दें और साथ दें लेकिन प्लीज उसे डिसरिस्पेक्ट न करें. वहीं, अन्य ने लिखा- गिल विराट को क्राउड हैंडल करने को कह रहा है. एक और यूजर ने लिखा- सिर्फ एक इंसान पूरे स्टेडियम को हैंडल कर सकता है, विराट कोहली.
ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर को ही डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? एक साथ फिर नजर आए दोनों, आप भी देखें
लंबे वक्त से चल रही हैं शुभमन और सारा की डेटिंग रूमर्स
आपको बता दें कि बीते काफी वक्त से सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की डेटिंग को लेकर अफवाहें चल रही हैं. हाल ही में सारा तेंदुलकर को शुभमन गिल की सेंचुरी पूरी होने पर स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए देखा गया था. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कॉफी विद करण 8 में खुलासा किया है, कि वो शुभमन को डेट नहीं कर रही हैं और लोग गलत सारा के पीछे पड़े हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन गिल के सामने 'सारा भाभी' चिल्लाने लगी भीड़, देखें विराट कोहली ने कैसे की मदद