डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं. इस बीच YRF स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर बड़ी खबर आ गई है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, अब मेकर्स ने न सिर्फ इन कयासों पर मुहर लगा दी है बल्कि सभी को तगड़ा सरप्राइज भी दे डाला है. हाल ही में 'वॉर 2' की रिलीज डेट (War 2 Release Date) का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म की कहानी को लेकर हिंट 'टाइगर 3' (Tiger 3) के साथ दे दी गई थी, जिसमें 'कबीर' के रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की झलक दिखी थी. इसकी रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.
हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट पर ये खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने 'वॉर 2' को लेकर अपने पोस्ट में लिखा कि- 'ब्रेकिंग न्यूज... YRF ने 'वॉर 2' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 2025 के स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज की जाएगी. ये YRF स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म होगी. 'वॉर 2' की रिलीज डेट के साथ अब बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिए तैयार हो जाएं 14 अगस्त 2025 के लिए. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे और यशराज फिल्म इसे प्रोड्यूस करेगी'. ये भी पढ़ें- Tiger 3: कटरीना की टावल फाइट से ऋतिक के सरप्राइज तक, 5 सीन ने उड़ाए होश
#BreakingNews… YRF ANNOUNCES ‘WAR 2’ RELEASE DATE: INDEPENDENCE DAY WEEKEND 2025… The sixth film from #YRFSpyUniverse - #War2 - now has a release date… Get ready for mayhem at the #Boxoffice on 14 Aug 2025 [Thursday]… #AyanMukerji directs the film that’s produced by #YRF. pic.twitter.com/dHQ6BHQ9Es
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2023
इस दिलचस्प अपडेट के सामने आने के बाद कई लोग सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर काफी पहले से कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ RRR फेम साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आ सकते हैं. फिल्म की एक झलक 'टाइगर 3' के साथ अटैच करके थिएटर्स में दिखाई गई थी. तभी से ही 'वॉर 2' को लेकर बातें हो रही हैं. इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन अपनी फिजीक पर जमकर मेहनत कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
War 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी Hrithik Roshan, Jr NTR की फिल्म