एक समय था जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) रिलेशनशिप में थे. हर कोई उनके रिश्ते के बारे में जानता था पर फिर वो अलग हो गए और सालों बाद भी लोग उनके बारे में बात करते हैं. वहीं हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप और उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर भी बोला है.
विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में डॉ. जय मदन के यूट्यूब चैनल पर अपने पिछले रिश्तों के बारे में बात की. विवेक ने दिल टूटने और ब्रेकअप से निपटने में आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की. विवेक ने कहा 'शायद मैं खुद प्लास्टिक बन जाता, प्लास्टिक की मुस्कान वाले लोगों से घिरा रहता. अब, अगर लोग मुझे ट्रोल करते हैं, तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं जीवन में अपना उद्देश्य जानता हूं. मुझे पता है कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है.'
विवेक ओबेरॉय ने आगे सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने बस इतना कहा 'भगवान उनका भला करे'. इसके अलावा उन्होंने अभिषेक बच्चन के बारे में पूछे जाने पर कहा 'प्यारा. वाकई अच्छा इंसान.'
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे सलमान खान, सेट पर ही लगा दी थी क्लास
विवेक अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे. सलमान खान के साथ भी उनका विवाद रहा. सलमान खान और ऐश्वर्या राय फिल्म हम दिल दे चुके सनम में एक साथ नजर आए थे और इस बीच दोनों रिश्लेशिप में थे, लेकिन कथित तौर पर उनका रिश्ता 2002 में टूट गया था.
सलमान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की डेटिंग की अफवाह उड़ी थी. जिसके कारण सलमान और विवेक के बीच काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद विवाद ने 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सलमान पर ऐश्वर्या के चलते उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. जिसके कारण उनकी छवि पर गहरा असर पड़ा था और उनके करियर में भी रुकावट आ गई थी.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की अफवाहों के बीच निम्रत कौर ने दिखाई अपने नए साथी की फोटो, किया पोस्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aishwarya Rai और सलमान खान को लेकर Vivek Oberoi ने कही ऐसी बात, जानें यहां