डीएनए हिंदी: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर रिलीज किया है. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई असली घटनाएं दिखाई गई हैं और ये दर्दनाक कहानी असली कश्मीरी पंडितों की जुबानी सुनने को मिली है. विवेक अपनी फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को लोगों को सामने लाए हैं और इसकी वजह से वो खूब सुर्खियों में रहे हैं. विवेक इसके अलावा 'अर्बन नक्सल' किताब भी लिख चुके हैं और हाल ही में उन्होंने JNU और नक्सल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
विवेक अग्निहोत्री जेएनयू स्टूडेंट रह चुके हैं. उन्होंने उस दौर के बारे में खुलकर बात की है. विवेक अग्निहोत्री ने फर्स्टपोस्ट से जेनयू के बारे में बात करते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'जेएनयू बच्चों का ब्रेनवॉश करता है. वो एक खास तरह के स्टूडेंट्स बनाना चाहते हैं. मेरा डीएनए काफी अलग है, मुझे एक इंस्टीट्यूट शेप नहीं दे सकता है. इंस्टीट्यूट किसी व्यक्ति को शेप नहीं देता और ऐसा हो रहा है तो यह इंस्टीट्यूट की असफलता का प्रमाण है'.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने खरीदा करोड़ों का घर, 300 करोड़ के पार थी फिल्म की कमाई
विवेक कहते हैं कि 'जेएनयू ऐसे स्टूडेंट्स तैयार करता है, जिसे लगता है कि हर चीज का सिर्फ विरोध करना ही सही है. मैं मानता हूं कि सिर्फ क्रिटिक होने से ही समाज की मदद नहीं होगी'. विवेक ने शॉकिंग बयान देते हुए आगे कहा कि 'मैं भी नक्सल और लेफ्टिस्ट रहा हूं लेकिन फिर मुझे समझ आया कि ये सब फालतू है. ये आपको एक फ्रस्ट्रेटेड इंसान बनाता है'. विवेक ने कहा कि वो ना तो जेएनयू से प्रभावित हुए और ना ही बॉलीवुड से. विवेक का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर हलचल मची हुई है.
ये भी पढ़ें- Bollywood में कैसे ड्रग्स के लती बन जाते हैं एक्टर... Vivek Agnihotri ने खोला बॉलीवुड का 'काला सीक्रेट'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'JNU छात्रों का ब्रेनवॉश करता है, मैं भी था नक्सल', Vivek Agnihotri के विस्फोटक इंटरव्यू ने मचाई हलचल