डीएनए हिंदी: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे चहेते कपल में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma) हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इससे जुड़ी दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वायरल फोटोज में स्टार कपल की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, अब इन्हें लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का रिएक्शन सामने आया है.

बता दें कि फिल्मी दुनिया से अलग विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्ममेकर यहां आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अपनी बेबाक राय रखते नजर आ जाते हैं. अब उन्होंने अनुष्का और विराट के महाकालेश्वर मंदिर जाने को लेकर रिएक्ट किया है. इसे लेकर एक ट्वीट करते हुए फिल्ममेकर ने कहा कि समय के साथ लोग बदल जाते हैं. 

अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, 'मुझे याद है जब विराट कोहली ने कहा था कि 'क्या मैं पूजा पाठ करने वाला टाइप  दिखता हूं', इसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था....लोग बदल जाते हैं और यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि परिवर्तन सार्थक जीवन का दूसरा नाम है.'

यह भी पढ़ें- Anushka Sharma ने सुबह उठकर किया ऐसा काम, Photo देखकर लोग बोले 'कैसे हो भाभी जी'

यहां देखें Vivek Agnihotri  का ट्वीट-

 

बता दें कि जिस बयान की बात फिल्ममेकर कर रहे हैं, वो आज से करीब 7 साल पुराना है.  उस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने विराट से पूछा था कि क्या वह दबाव की स्थिति में खुद को शांत करने के लिए 'पूजा-पाठ' (प्रार्थना) करते हैं? इसपर क्रिकेटर ने कहा था, 'क्या मैं पूजा-पाठ टाइप देखता हूं?' विराट के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli बेटी वामिका के लिए बने 'सुपर पापा', Anushka Sharma ने शेयर की पैदल जंगल सफारी की Photos

हालांकि, अब क्रिकेटर को कई बार अपने लेडी लव के साथ किसी न किसी धार्मिक स्थल पर स्पॉट किया जाता है. विराट और अनुष्का अक्सर भगवान की भक्ति में लीन हुए नजर आ जाते हैं. 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vivek Agnihotri reacts as Virat Kohli Anushka Sharma visit Ujjain temple says people change
Short Title
Anushka-Virat के मांदिर पर जाने पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, याद दिलाई स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anushka-Virat के मांदिर पर जाने पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन
Date updated
Date published
Home Title

Anushka-Virat के मांदिर पर जाने पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, याद दिलाई सालों पुरानी बात