डीएनए हिंदी: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. वह बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही उनकी साल 2022 की निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files)की जमकर तारीफ हुई थी. हाल ही में उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर(The Vaccine War) 28  सितंबर को रिलीज हुई है, जो कि कोरोना काल में बनी वैक्सीन पर आधारित है. इन सभी के बीच विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) को अपनी फैमिली की तरह बताया है. उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की है.

दरअसल, हाल ही में मिड डे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने आलिया भट्ट को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट का फैन हूं. मुझे लगता है कि आलिया मेरे परिवार का हिस्सा है और मैं हमेशा उसके काम की तारीफ करता हूं. पिछले कुछ सालों में वह एक एक्ट्रेस के रूप में जिस तरह से मेच्योर हुई हैं, वह मुझे पसंद है. उसके पास क्रिएटिव इंटेलिजेंस है और यही कारण है कि मुझे वाकई में उसका ग्रोथ और जिस तरह से उसने खुद को पब्लिक रूप से कंडक्ट किया है, वह पसंद है. जब भी बात होती है मैं उसके बारे में कुछ भी निगेटिव मानने से इनकार कर देता हूं. आलिया इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि एक एक्टर को कैसे मैच्योर होना चाहिए. 

अल्लू अर्जुन, आलिया और कृति पर बोले विवेक

इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने पुष्पा एक्टर और साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आलिया और अल्लू दोनों ने इस साल बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड हासिल किया है. जहां आलिया ने इसे गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए जीता वहीं, अल्लू ने इसे पुष्पा के लिए हासिल किया है. मिमी के लिए आलिया के साथ बेस्ट एक्ट्रेस में अवॉर्ड कृति सेनन को मिला है. विवेक ने तीनों की तारीफ करते कहा कि पल्लवी जोशी और मैंने उनकी फिल्म मिमी देखी और सोचा कि उन्होंने मैच्योर और कॉम्पिटिटिव परफॉर्म किया है. 

ये भी पढे़ं- The Vaccine War Trailer: 'भारत की वैक्सीन' पर फिल्म बनाकर विवेक अग्निहोत्री ने रचा इतिहास, दिखाई सच्ची कहानी

द वैक्सीन वॉर में नजर आए ये कलाकार

वहीं, विवेक का 28 सितंबर को रिलीज फिल्म भारत के वैज्ञानिकों पर आधारित है, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान महामारी से लड़ने के लिए देश में अपनी वैक्सीन तैयार की थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और राइमा सेन ने मुख्य भूमिका अदा की है. 

ये भी पढ़ें- 'JNU छात्रों का ब्रेनवॉश करता है, मैं भी था नक्सल', Vivek Agnihotri के विस्फोटक इंटरव्यू ने मचाई हलचल

द वैक्सीन वॉर पर विवेक ने कही ये बात

द वैक्सीन वॉर को लेकर बात करते हुए विवेक ने कहा कि उनकी फिल्म में बताया गया है कि कैसे भारत वैक्सीन पर आत्मनिर्भर हुआ और दुनिया की फार्मेसी बन गया. उन्होंने कहा कि मेरी ज्यादातर ध्यान भारत की जीत पर है. भारत एक महान देश कैसे बन रहा है. भारत आत्मनिर्भर कैसे बना है और भारत का विज्ञान दुनिया को दिशा दिखाने के लिए कैसे तैयार है. 

द वैक्सीन वॉर ने की कुल इतनी कमाई

बता दें कि वैक्सीन वॉर ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 1.3करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे दिन कुल 85 लाख का कलेक्शन किया है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vivek Agnihotri Praises Alia Bhatt And consider her as part of his Family
Short Title
Alia Bhatt को अपनी फैमिली मानते हैं Vivek Agnihotri, एक्ट्रेस की तारीफ में कही य
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Agnihotri Alia Bhatt
Caption

Vivek Agnihotri Alia Bhatt

Date updated
Date published
Home Title

Alia Bhatt को अपनी फैमिली मानते हैं Vivek Agnihotri, एक्ट्रेस की तारीफ में कही ये बात

Word Count
585