बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें कितनी बार भी देखने पर मन नहीं भरता है. 19 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी जिसे लोग आज भी देखने पसंद करते हैं. थोड़े से कम बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और खूब तारीफें बटोरी थीं. हम बात कर रहे हैं, 2006 में आई फिल्म विवाह (Vivah 2006) की. फिल्म का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था जिन्हें फैमिली मूवीज बनाने में महारत हासिल है.

विवाह साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म राजश्री के बैनर तले बनाई गई थी. इसका डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था और म्यूजिक दिवंगत दिग्गज म्यूजिक कंपोजर रवीन्द्र जैन ने दिया था. फिल्म में शाहिद कपूर और एक्ट्रेस अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. शाहिद ने प्रेम जबकि अमृता ने पूनम नाम का किरदार निभाया था. विवाह शाहिद कपूर और अमृता राव की साथ में चौथी फिल्म थी.

फिल्म में आलोक नाथ, अमृता प्रकाश, अनुपम खेर, समीर सोनी, लता सभरवाल और मनोज जोशी ने भी अहम रोल अदा किया था.  इस फिल्म ने भारतीय पारिवारिक मूल्यों को पर्दे पर उतारा और इसने दर्शकों के दिलों को छुआ था. विवाह की ओपनिंग डे की कमाई बहुत कम रही. पहले दिन इसकी कमाई 1 करोड़ से भी कम थी, लेकिन इसका कुल कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें: एक ताने ने बदल दी इस हसीना की जिंदगी, सुपरहिट फिल्म में इंटीमेट सीन्स देकर बनीं National Crush, होश उड़ा देंगी ये PHOTOS

विवाह 2006 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 8 करोड़ के बहुत ही कम बजट में बनी इस फिल्म के मेकर्स ने 3 गुना मुनाफा कमाया इसलिए इसे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट घोषित किया गया था. खास बात ये है कि विवाह इंटरनेट पर रिलीज होने वाली पहली इंडियन फिल्म थी. जी हां, ये थिएटर के साथ ही इंटरनेट पर भी रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: 16 की उम्र में किया डेब्यू, बनी बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार, लेकिन आज भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

फिल्म विवाह को भले ही imdb ने 6.7 की रेटिंग दी है पर इसे लोग आज 19 साल बाद भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म को आप जी5 या फिर गूगल प्ले पर देख सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vivah Amrita Rao shahid kapoor film 2019 budget 8 crore rupees box office collection 30 crore imdb rating best hindi romantic movie
Short Title
8 करोड़ में बनी, 31 करोड़ कमाए,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivah Film
Caption

Vivah Film

Date updated
Date published
Home Title

8 करोड़ में बनी, 31 करोड़ कमाए, 19 साल पहले आई ये फिल्म आज भी दिलों पर करती है राज

Word Count
404
Author Type
Author