अवनीत कौर (Avneet Kaur) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है. ऐसे तो वह अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इन दिनों वह विराट कोहली (Virat Kohli) के कारण खबरों में छाई हुई हैं. दरअसल, बीते दिनों गलती से विराट कोहली ने उनका एक पोस्ट लाइक कर दिया था, जिसके कारण से वह लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी हुई हैं. जिसके बाद से विराट कोहली ट्रोल हो रहे हैं और लगातार उनको लेकर मीम्स भी बन रहे हैं. हालांकि इस बीच अवनीत को काफी फायदा हुआ है. 

दरअसल, 1 मई को अवनीत कौर के फैन पेज पर एक फोटो अपलोड की गई थी, जिसके बाद गलती से विराट कोहली का लाइफ उस पोस्ट पर एक फैन ने नोटिस किया. कोहली का यह लाइक उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बर्थडे पोस्ट के बाद सामने आया है. सोशल मीडिया पर अचानक हुई इस घटना ने तमाम बातों को जन्म दे दिया है. क्योंकि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अवनीत को फॉलो भी नहीं करते हैं. 

विराट ने दी सफाई

इस लाइक के बाद 3 मई को इंस्टाग्राम पर कोहली ने लाइक को लेकर सफाई भी थी. उन्होंने कहा था कि, '' मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फ़ीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.. 

अवनीत के बढ़े फॉलोअर्स

इस घटना के बाद अवनीत कौर की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. कुछ ही दिनों में उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या भी करीब दो मिलियन की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, पहले उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स थे और अब उनके 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.अवनीत इस दौरान सातवें आसमान पर है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से वह लगातार सुर्खियां बटोरी रही हैं. इसके अलावा कथित तौर से उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट का अमाउंट 2 लाख से बढ़ाकर लगभग 2.6 लाख कर दिया है. यानी कि इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 

अवनीत को मिले एंडोर्समेंट

हालांकि इस अफवाह के कारण कहा जा रहा है कि अवनीत ने फिनटेक, फैशन और कॉस्मेटिक्स जैसे कई अलग क्षेत्रों में 12 नए एंडोर्समेंट सौदे किए हैं. विराट कोहली के द्वारा अनजाने में किए गए एक लाइक ने अवनीत कौर को काफी फायदा पहुंचाया है. 

आपको बता दें कि अवनीत कौर टीवी पर काफी पॉपुलर हैं और वह सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर ही वह अपनी फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Virat Kohli Mistakenly Like Become Fame For Avneet Kaur Her Instagram Followers Rise
Short Title
Virat Kohli के एक लाइक से बदली Avneet Kaur की किस्मत, कई गुना बढ़े फॉलोअर्स, एंड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat kohli, Avneet kaur
Caption

Virat kohli, Avneet kaur

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli के एक लाइक से बदली Avneet Kaur की किस्मत, कई गुना बढ़े फॉलोअर्स, एंडोर्समेंट्स की लगी लाइन
 

Word Count
445
Author Type
Author