बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, सिंगर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को जोकर कहा था और उनके फैंस को उनसे बड़ा जोकर बताया था. यह कमेंट उनका तब आया, जब विराट कोहली ने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) का एक पोस्ट लाइक कर दिया था. उन्होंने इसको लेकर मजाक उड़ाया था. वहीं, अब इसपर विराट कोहली के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) का रिएक्शन आया है. 

दरअसल, राहुल वैद्य के कमेंट को लेकर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने जवाब दिया है. उन्होंने थ्रेड्स पर पोस्ट करते हुए राहुल को बेवकूफ बताया है. उन्होंने लिखा, '' बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पे कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाए. पूरा देश मौजूदा स्थिति पर ध्यान दे रहा है और यह बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स हासिल करने और फेमस होने के मिशन पर है, क्या लूजर है.

यह भी पढ़ें- 'वो जोकर है, दो कौड़ी के फैंस' Virat Kohli पर Rahul Vaidya का विवादित बयान, Avneet के पोस्ट पर सिंगर ने उड़ाया मजाक

इन दो क्रिकेटर्स ने राहुल वैद्य को किया अनफॉलो

विकास कोहली के इस पोस्ट को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं और लगातार राहुल वैद्य को ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही विराट कोहली को सपोर्ट करने वाले क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने भी अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इतनी ट्रोलिंग के बाद भी सिंगर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Vikas Kohli Post

यह भी पढ़ें- Virat Kohli के एक लाइक से बदली Avneet Kaur की किस्मत, कई गुना बढ़े फॉलोअर्स, एंडोर्समेंट्स की लगी लाइन

राहुल वैद्य ने उड़ाया था विराट का मजाक

बता दें कि यह विवाद उस दौरान शुरू हुआ था, जब विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज का एक पोस्ट लाइक कर दिया था. हालांकि उन्होंने इसको लेकर सफाई दी थी और कहा था कि '' इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गड़बड़ी की वजह से हुआ है और उन्होंने इसे लाइक नहीं किया है. विराट के इस रिएक्शन पर राहुल ने मजाक बनाया और कहा, ''मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो कृपया इसके बारे में पीआर ना करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?"

विराट और उनके फैंस को राहुल ने कहा था 'जोकर'

इसके बाद जब विराट के फैंस ने राहुल को ट्रोल किया तो उन्होंने दोबारा पोस्ट डाला और कहा, ''और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो वो तो ठीक है पर तुम मेरी बीवी मेरी बहन को गाली दे रहे हो. जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सब विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हो! 2 कौड़ी के जोकर.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Virat Kohli Brother Vikas Kohli React On Rahul vaidyas Joker comment Says What A Loser
Short Title
'इडियट, लूजर' Virat Kohli को ‘जोकर’ कहने पर Rahul Vaidya पर भड़के क्रिकेटर के भ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli, Rahul Vaidya
Caption

Virat Kohli, Rahul Vaidya

Date updated
Date published
Home Title

'लूजर'  Virat Kohli को ‘जोकर’ कहने पर Rahul Vaidya पर भड़के क्रिकेटर के भाई, दो खिलाड़ियों ने किया अनफॉलो

Word Count
484
Author Type
Author