फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में ऑन स्क्रीन कई चीजों में बदलाव हुए हैं. दरअसल, इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही इंटीमेट सीन्स देखने को मिलते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब इंटीमेट सीन करते हुए एक्ट्रेस असहज हो जाती थीं. वहीं, आज हम एक ऐसे ही इंटीमेट सीन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि 1988 की फिल्म दयावान (Dayavan) के लिए शूट किया गया था, जब बॉलीवुड पर राज करने वाले एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने अपनी 20 साल की को-स्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इतनी बुरी तरह से काट लिया उनके होंठ से खून निकलने लगा था.
दरअसल, फिरोज खान के निर्देशन में बनी दयावान 1987 की तमिल फिल्म नायकन की रीमेक थी. इस फिल्म में विनोद खन्ना, आदित्य पंचोली, फिरोज खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका अदा की थी. दयावान बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. 2.25 करोड़ के बजट में बनी दयावान ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन यह फिल्म विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने आज फिर तुम पे प्यार आया है के लिए सबसे ज्यादा फेमस रहीं.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit ने खरीदी नई कार, कीमत जान लगेगा झटका, इतने प्राइस में आ जाएगा आलीशान घर
विनोद ने काट लिए थे माधुरी को होंठ
गाने में लव मेकिंग सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना को माधुरी दीक्षित को किस करना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित को किस करना बंद नहीं किया और कहा कि उन्होंने कंट्रोल खो दिया था. विनोद ने माधुरी के होठों को इतनी बुरी तरह से काटा था कि खून निकलने लगा था और वो इसके कारण हैरान रह गई थीं. सीन फिल्माए जाने के बाद माधुरी दीक्षित रोने लगी थीं और वह काफी देर तक रोती रहीं. हालांकि दयावान के डायरेक्टर फिरोज खान और खुद विनोद खन्ना ने बाद में उन्हें मनाया और इसके लिए माफी भी मांगी.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit की वो बहन जिसे हर कोई बनाना चाहता था 'भाभी
दयावान से इंटीमेट सीन हटाने उठी थी मांग
दयावान की रिलीज के बाद इस किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था. कथित तौर पर फिरोज खान को उस सीन को हटाने के लिए नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि माधुरी दीक्षित ने भी उनसे विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन हटाने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कथित तौर पर सीन के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
विनोद खन्ना और माधुरी ने दोबारा साथ नहीं किया काम
फिल्म आखिरकार पूरी हो गई और रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि दयावान के बाद माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने फिर कभी साथ काम नहीं किया. यह फिल्म विनोद खन्ना के करियर की आखिरी हिट फिल्मों में से एक बन गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dayavan
Madhuri Dixit संग इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गया था ये एक्टर, काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ