डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं पर वो फिल्म इंडस्ट्री के उन सुपरस्टार्स में से एक थे, जिनके पर्दे पर आते ही दर्शक दीवाने हो जात थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों (Vinod Khanna films) में काम किया और कई शानदार रोल निभाए हैं. 6 अक्टूबर, 1946 को पाकिस्तान में जन्मे एक्टर अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. आज हम उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं. 

विनोद खन्ना ने अभिनेता से लेकर राजनेता और फिर संन्यासी तक का सफर तय किया. उनकी निजी जिंदगी काफी दिलचस्प रही और हमेशा सुर्खियों में रही. यहां तक कि उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी भी झेली थी. पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे विनोद खन्ना का परिवार बंटवारे के बाद मुंबई आ गया. वो अपनी संन्यासी वाली जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं.

विनोद खन्ना ऐसे कलाकार थे जिन्होंने ना केवल हीरो बनकर बल्कि विलेन का रोल निभाकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 1968 में सुनील दत्त ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मन का मीत’ में विलेन के रूप में मौका दिया था. इस फिल्म क बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते करीब 130 फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर ली.

ये भी पढ़ें: Vinod Khanna: स्टारडम छोड़कर संन्यासी बन गए थे एक्टर, 'सेक्सी संन्यासी' बन साफ किया करते थे संत का टॉयलेट

पिता ने तान दी थी पिस्तौल 

विनोद खन्ना के फिल्मों में काम करने की बात सुनकर उनके पिता ने बेटे के सिर पर पिस्तौल तान दी और कहा अगर तुम फिल्मों में गए तो तुम्हें गोली मार दूंगा. उस समय विनोद खन्ना भी अपनी बात पर अड़े रहे लेकिन बाप-बेटे की तना-तनी में विनोद की मां ने बीच बचाव किया और मामला सुलझाया.

संन्यासी बन सभी को किया था हैरान

एक समय ऐसा आया जब विनोद खन्ना ने ओशो के आश्रम का रुख कर लिया. हालांकि उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उनके पारिवारिक जीवन को बर्बाद कर दिया था. दरअसल विनोद खन्ना का परिवार चाहता था कि वो उन्हीं के साथ रहें. सुपरस्टार की पत्नी गीतांजलि ने उन्हें ये समझाने की कोशिश की थी पर विनोद ने अपने घर के आगे आश्रम को चुना. इससे परेशान होकर गीतांजलि ने तलाक के लिए फाइल करने दिया था और 1985 में दोनों अलग हो गए थे. 

ये भी पढ़ें: Bold Scene के दौरान बेकाबू हो गए थे ये दिग्गज एक्टर, काट लिए Madhuri Dixit के होंठ और फिर...

दूसरी शादी की थी चर्चा 

विनोद खन्ना की मुलाकात कविता दफ्तरी से हुई और दोनों में प्यार हो गया था. इसके बाद साल 1990 ने दोनों ने शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं. विनोद खन्ना का कैंसर की वजह से 2017 में निधन हो गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vinod Khanna Birth anniversary unknown facts suffered cancer 2 marriages sanyasi life osho rajneesh ashram
Short Title
Vinod Khanna: पिता ने सिर पर तान दी थी पिस्तौल,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vinod Khanna विनोद खन्ना
Caption

Vinod Khanna विनोद खन्ना 

Date updated
Date published
Home Title

Vinod Khanna: पिता ने सिर पर तान दी थी पिस्तौल, नहीं चाहते थे बेटा करे ये काम, जानें पूरा किस्सा
 

Word Count
487