विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) बीते कुछ वक्त से अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया था, लेकिन उनके इस पोस्ट से फैंस के बीच भ्रम पैदा हो गया था, जिससे लोगों को लगा था कि एक्टर हमेशा के लिए फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने इन खबरों और पोस्ट से पैदा हुई गलतफहमी को लेकर रिएक्ट किया है.
टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के दौरान विक्रांत ने गलतफहमी दूर करते हुए बयान दिया और कहा, '' मैंने सोचा नहीं था ये सब होगा लाइफ में. 12वीं फेल है, और मेरे काम को इतना सराहा गया. मेरा सपना था लाइफ में फिल्मफेयर मिले, वो भी मिल गया. उन्होंने आगे कहा, '' मीडिल क्लास के एक व्यक्ति के लिए, प्रधानमंत्री से मिलना, उन्हें और पूरे कैबिनेट को एक फिल्म देखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह पहले से ही एक बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें- Vikrant Massey Net worth: कितनी है विक्रांत मैसी की संपत्ति
इस दौरान विक्रांत ने अपने करियर के कारण उन पर पड़े इमोशनल और फिजिकल तनाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, '' फिजिकली रूप से मैं थक गया हूं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कई प्रोजेक्ट्स के बीच बैलेंस बनाने में उन्हें मुश्किल हो रही है. कई सालों तक काम करने के बाद क्रिएटिविटी नहीं बचने के चलते उन्होंने एक छोटा सा ब्रेक लेने का विचार किया.
विक्रांत ने पोस्ट पर कही ये बात
उन्होंने इस बीच अपने रिटायरमेंट पोस्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, '' मैं सोचा कि यह सही वक्त है जब माननीय प्रधानमंत्री एक ऐसी फिल्म देखने जा रहे हैं, जो मेरे दिल के बहुत करीब है और मैंने सोचा कि यहां से चीजें केवल अच्छी हो सकती हैं, लेकिन जब बहुत क्रिएटिविटी नहीं बची है, आपको दोबारा कैलिब्रेट करने की जरूरत है. मैंने भी यही करने की कोशिश की, दिक्कत यही हो गई कि ज्यादा अंग्रेजी लिख दी और हर कोई समझ नहीं पाया.
यह भी पढ़ें- Vikrant Massey ने 24 घंटों में पलटा रिटायरमेंट का बयान, संन्यास को लेकर अब कही ये बात
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं विक्रांत
बता दें कि 12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट, कार्गो और ए डेथ इन द गंज जैसी सफल फिल्मों के बाद विक्रांत का करियर हाल ही के वर्षों में आगे बढ़ा है. उनके पास 2025 में रिलीज के लिए एक और फिल्म भी है. फैंस उन्हें उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं. वह टीवी शो बालिका वधू, बाबा ऐसो वर दीजो, वेब सीरीज मिर्जापुर के लिए दर्शकों के बीच खूब फेमस हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Vikrant Massey ने आखिरकार ‘रिटायरमेंट’ पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया ब्रेक का फैसला