विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वो जल्द ही फिल्म दो और दो प्यार (Vidya Balan upcoming film Do Aur Do Pyaar) में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर (Do Aur Do Pyaar Trailer) सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. एक्ट्रेस इन दिनों जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहीं. इसी दौरान एक्ट्रेस से बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Vidya Balan on Nepotism) को लेकर सवाल किया गया जिसपर उन्होंने तीखा जवाब दिया है. विद्या का कहना है कि इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, विद्या ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता केवल पारिवारिक संबंधों पर निर्भर नहीं है. ऐसा होता तो कई स्टार किड्स सफल होते. उन्होंने आगे कहा 'नेपोटिज्म हो या ना हो, मैं यहां हूं. किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी सफल होती.'
2005 में विद्या ने किया था डेब्यू
विद्या बालन फिल्मी परिवार से नहीं हैं. उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'परिणीता' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई हिट फिल्मों में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत चुकी हैं. हालांकि फिल्मों में एंट्री से पहले विद्या कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: हिट हैं विद्या बालन के ये 10 साड़ी लुक्स, हर अंदाज ने जीता फैंस का दिल
इस दिन रिलीज हो रही है Do Aur Do Pyaar
फिल्म दो और दो प्यार में विद्या बालन के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी अहम रोल में हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर आया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. ये 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Vidya Balan की एंट्री, मंजुलिका बन Kartik Aaryan संग स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल
Bhool Bhulaiyaa 3 में धमाल मचाएंगी Vidya
विद्या बालन भूल भुलैया 1 में नजर आई थीं. उन्होंने मंजुलिका वाला रोल निभाया था. अब वो फिर से तीसरे पार्ट में वापसी कर रही हैं जिससे उनके काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं', बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर Vidya Balan का तीखा वार