डीएनए हिंदी: विद्या बालन (Vidya Balan) इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैंवो इन दिनों अपनी फिल्म 'नियत' (Neeyat) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. मर्डर मिस्ट्री पर आधारित इस में एक्ट्रेस एक डिटेक्टिव के रोल में नजर आईं. लगभग चार साल बाद एक्ट्रेस ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है वहीं थिएटर में ये फिल्म फीकी पड़ गई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई. इसी बीच DNA के साथ खास बातचीत में, एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही बताया कि महामारी का फिल्मों पर क्या असर देखने को मिला है. 

फिल्म नियत में विद्या बालन ने एक जासूस को रोल निभाया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई गंभीर और मजेदार किरदार निभाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि अब सिनेमाघरों में काम करना भी अलग है और सफलता के कारण भी बदल गए हैं. विद्या ने कहा 'आज, मुझे लगता है कि यह इतना प्रमोशन नहीं होता है, बल्कि वास्तव में word of mouth है जो किसी फिल्म की सफलता निर्धारित करता है.'

एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा 'चाहे वो दृश्यम 2 हो या हाल ही में आई कई और फिल्में. वो सभी वर्ड ऑफ माउथ फिल्में रही हैं. किसी भी फिल्म को उतनी बड़ी शुरुआत नहीं मिली जितनी महामारी से पहले होती थी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने महामारी के बाद कई स्लीपर हिट फिल्में देखी हैं, जो वर्ड-ऑफ माउथ के माध्यम से काम करती हैं, जिनमें द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी से लेकर दृश्यम 2 और उंचाई तक शामिल हैं.'

ये भी पढ़ें: Neeyat: अमीरों की पार्टी, दिखावे वाले दोस्त फिर मर्डर, इस हॉलीवुड मूवी की कॉपी है Vidya Balan की फिल्म

बॉलीवुड में लगातार कई बड़ी फिल्में फ्लॉप ही हो रही हैं. फिर चाहे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और पृथ्वीराज चौहान हो, या प्रभास की आदिपुरुष सबकी हालत खास्ता है. हालांकि कई ऐसी फिल्में भी रही हैं जिनता बजट कम रहा है पर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

ये भी पढ़ें: जब 6 महीनों तक खुद को शीशे में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं Vidya Balan, प्रोड्यूसर ने किया था ऐसा बर्ताव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vidya Balan says Bollywood films no longer succeeding just promotions but through word of mouth dna exclusive
Short Title
आखिर क्यों फेल हो रही हैं बॉलीवुड की फिल्में?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vidya Balan विद्या बालन
Caption

Vidya Balan विद्या बालन

Date updated
Date published
Home Title

आखिर क्यों फेल हो रही हैं बॉलीवुड की फिल्में? विद्या बालन ने बताई असली वजह