राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही है. मूवी ने दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है. तो चलिए जानते हैं राजकुमार राव की इस मूवी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.
दरअसल, सैकनिल्क के मुताबिक विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. शनिवार के दिन मूवी ने 6.75 करोड़ की कमाई की है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अपने दो दिनों में 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जो कि जिगरा की कमाई से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- VVKWWV Box Office Collection Day 1: Alia Bhatt या Rajkumar-Tripti में कौन निकला आगे, पहले दिन किया कितना कलेक्शन
जिगरा से आगे निकली राजकुमार की फिल्म
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ आलिया भट्ट की जिगरा भी रिलीज हुई थी. हालांकि राजकुमार तृप्ति की फिल्म ने जहां दूसरे दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वहीं, जिगरा ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से जिगरा ने दो दिनों में सिर्फ 11 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, दोनों फिल्मों के कलेक्शन में संडे के दिन भी बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao की Maalik से पहले OTT पर देख डालें 8 गैंगस्टर वाली मूवीज
फिल्म में नजर आए ये एक्टर्स
बता दें कि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म 90 के दशक पर आधारित है. यह एक न्यूली मैरिड कपल की कहानी है, जो अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और उसकी सीडी चोरी हो जाती है. इस फिल्म में राजकुमार और तृप्ति डिमरी के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, टिकी तलसानिया और अर्चना पूरन सिंह नजर आई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
VVKWWV Box Office Collection Day 2: जिगरा से आगे निकली राजकुमार-तृप्ति की फिल्म, दूसरे दिन छापे इतने करोड़