डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड के लेकर साउथ तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं. कुछ शूटिंग फेज में हैं तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक अपकमिंग फिल्म (Vicky Kuashal New Film) सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म से पहले विक्की कौशल एक अलग अवतार में फैंस के सामने आए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भजन गायक बने नजर आ रहे हैं और जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ी डिटेल्स भी शेयर की है.
विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भजन गायक अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वो इस वीडियो में लाइव ऑडिएंस के सामने डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑरेंज रंग का कुर्ता और ब्लू जींस पहन रखा है. वो कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है, जिसका टाइटल है 'कन्हैया ट्विटर पे आजा'. विक्की का ये लुक फैंस को हैरान कर रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये उनकी नई फिल्म से जुड़ा है? यहां देखें वायरल हो रहा विक्की कौशल का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- मुंबई की बारिश में बालकनी में Katrina Kaif के साथ रोमांटिक हुए Vicky Kaushal, कुछ यूं बिताया सनडे
इस वीडियो के कैप्शन में विक्की कौशल ने सारे राज खोल दिए हैं. उन्होंने बताया है कि ये गाना अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का है. जिसमें विक्की कौशल 'भजन कुमार' बनकर दर्शकों के सामने आए हैं. विक्की ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'आपके द्वार पर भजन कुमार, यूट्यूब पर देखिए #KanhaiyaTwitterPeAaja 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' #TheGreatIndianFamily 22 सितंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है'. फैंस को विक्की का ये लुक खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है और इसमें विक्की कौशल के अलावा यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और मानुषी छिल्लर जैसे स्टार्स हैं.
ये भी पढ़ें- Lust Stories के बाद Karan Johar संग फिर जुड़े Vicky Kaushal, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vicky Kaushal बने भजन गायक, लाइव ऑडिएंस के सामने जमकर किया डांस, जानें क्या है पूरा मामला