विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 14 फरवरी को रिलीज फिल्म छावा (Chhaava) इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म में विक्की संभाजी महाराज के रोल में नजर आए हैं और यह उनके करियर की बेहतरीन फिल्म बन गई है. छावा विक्की कौशल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी है. इस हिस्टोरिकल ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. विक्की ने बॉलीवुड में अभी तक कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से राजी(Raazi), संजू(Sanju), उरी द सर्जिकल स्ट्राइक(Uri The Surgical Strike), सरदार उधम (Sardar Udham) और सैम बहादुर (Sam Bahadur) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं, जिसमें उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. हालांकि एक्टर को आज भी एक फिल्म को खोने का अफसोस है, जो कि बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका सीक्वल भी जबरदस्त हिट रहा था.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 2018 की फिल्म स्त्री की, जो कि एक हॉरर कॉमेडी है और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को स्टार बना दिया. हालांकि फिल्म में राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल पहली पसंद थे.
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल ने दी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, किया 'उरी' से ज्यादा कलेक्शन
स्त्री को रिजेक्ट कर पछताए विक्की कौशल
नेहा धूपिया के चैट शो में बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने खुलासा किया कि पहले उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन वह मनमर्जियां कर रहे थे, इसलिए उन्होंने स्त्री को रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, चैट शो के दौरान जब नेहा ने विक्की से पूछा कि ऐसी कौन सी एक फिल्म है जिसका उन्हें अफसोस है. इसपर विक्की ने कहा, '' स्त्री, ऐसा इसलिए था, क्योंकि मैं मनमर्जियां कर रहा था.
स्त्री 2 ने किया था इतना कलेक्शन
स्त्री को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी ने दुनिया भर में 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि 2024 में स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. इसने स्त्री 1 के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया था और दुनिया भर में 857 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से स्त्री 2 साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी.
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: क्या Vicky Kaushal दे पाए करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस! पढ़ें रिव्यू
छावा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
छावा को लेकर बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस मूवी ने स्काई फोर्स की ओपनिंग को पछाड़ते हुए शानदार शुरुआत की है और 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. उम्मीद की जा रही है कि यह पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vicky Kaushal
Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़