डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इन सबके बीच हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) सुर्खियों में आ गई है. टीजर को मिले धमाकेदार रेस्पॉन्स के बाद फिल्म 'सैम बहादुर' का ट्रेलर (Sam Bahadur Trailer) आज फाइनली रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में वॉर हीरो की असली कहानी और भारतीय सेन की ताकत तो बखूबी दिखाया गया है. ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में फातिमा सना शेख ने भी कमाल कर दिया है. ट्रेलर में विक्की कौशल हर सीन में धमाकेदार नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह कश्मीर पर पाकिस्तान कब्जा करने की कोशिश में जुटा है और बॉर्डर पर हालात बिगड़ रहे हैं लेकिन फिर एंट्री होती है सैम बहादुर की और फिर वो पूरी सेना के सपोर्ट के लिए हर किसी से लड़ जाते हैं. फिल्म में जांबाज सैम बहादुर के कई दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. इसके साथ पावर पैक्ट परफॉर्मेंस के जरिए विक्की कौशल हर सीन में चमकते दिखाई देते हैं. फिल्म के ट्रेलर में कई बार डायलॉग्स के जरिए ये बताया गया है कि सैम बहादुर, आर्मी के काम में दखल देने वाले राजनेताओं से किस तरह लड़ जाते थे. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर- ये भी पढ़ें- सैम बहादुर की रणबीर कपूर की एनिमल संग टक्कर पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, मूवी क्लैश पर कही ये बात
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद विक्की कौशल की ये दूसरी वॉर फिल्म है. जिसमें विक्की मे एक बार फिर से शानदार काम किया है. मेघना गुल्जार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक सैम बहादुर भारतीय आर्मी के साथ जंग लड़ते दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर 2023 है. ये फिल्म भारतीय सेना के रियल लाइफ हीरो सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Vicky Kaushal film Sam Bahadur: विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर
Sam Bahadur Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी भारतीय आर्मी के असली हीरो की कहानी, Vicky Kaushal चमके