फिल्ममेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) की मूवी वनवास (Vanvaas) ने साल 2024 में दशहरे के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म की कहानी एक पिता और उनके बेटे पर आधारित है जिसने लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था. फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई ही कर पाई. अब वनवास ओटीटी (Vanvaas OTT release) रिलीज के लिए तैयार है. इसे आप घर बैठे कब और कहां देख पाएंगे, यहां जानें.
अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. इसमें राजपाल यादव और सिमरत कौर भी अहम रोल में थे. सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब 3 महीने बाद, ये पारिवारिक ड्रामा डिजिटल रूप से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में तारीख और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी है.
इस OTT पर देगी दस्तक
फिल्म 14 मार्च, 2025 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी 5 पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होना शुरू होगी. होली के मौके पर आप परिवार के साथ घर बैठे फिल्म का मजा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इमोशनल कर देंगी साउथ की ये 10 फिल्में, देखते समय नहीं रोक पाएंगे आंसू
TV पर हो चुका है प्रीमियर
वनवास का टीवी पर प्रीमियर 8 मार्च, 2025 को रात 8 बजे जी सिनेमा पर किया गया. ये फिल्म अब तक OTT पर रिलीज नहीं हुई थी पर अब होली के मौके पर ये ओटीटी पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: ये 10 फिल्में Netflix पर खूब हो रही हैं ट्रेंड
कलयुगी रामायण की कहानी दिखाती है फिल्म
वनवास फिल्म के बारे में अनिल शर्मा ने कहा था कि ये मूवी असल रामायण से अलग कहानी है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं. यह कलयुग की रामायण है, जहां अपने ही अपनों को वनवास देते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vanvaas वनवास
एक पिता की बेबसी, अकेलेपन और दर्द की कहानी दिखाती है ये फिल्म, होली के दिन परिवार के साथ OTT पर जरूर देखें