डीएनए हिंदी: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं पर इस बार उन्होंने फेक न्यूज फैलाने के लिए एक पत्रकार के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. इस पत्रकार ने उनकी फिल्म 'एजेंट' के को-स्टार अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) के बारे में फर्जी खबरें फैलाई थीं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कानूनी रास्ता अपनाया है. आगे आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
दरअसल हाल ही में एक पत्रकार ने दावा किया था कि नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने यूरोप में शूटिंग के दौरान उर्वशी रौतेला को कथित तौर पर परेशान किया था. एक्ट्रेस ने अब आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, ट्वीट के पीछे आदमी को फटकार लगाते हुए कानूनी नोटिस दायर किया है. उर्वशी ने इस पत्रकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.
इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, 'मानहानि का कानूनी नोटिस मेरी कानूनी टीम ने जारी किया है. मैं इस बात से लेकर बहुत दुखी हूं. आपके जैसा पत्रकार बहुत ही झूठी खबरें ट्वीट करता है. आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता भी नहीं हो और आप बहुत ही अपरिपक्व पत्रकार हो. आपकी वजह से मेरा परिवार परेशान है.'
ये भी पढ़ें: IPL में Urvashi Rautela को लेकर लड़की ने कार्डबोर्ड पर लिखा कुछ ऐसा, देख एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
उमैर संधू नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट कर लिखा था, "Akhil Akkineni ने यूरोप में Agent की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री Urvashi Rautela को परेशान किया था. उनके अनुसार, वो बहुत बचकाने किस्म के एक्टर हैं और उनके साथ काम करने में एक्ट्रेस असहज महसूस करती हैं.'
कौन हैं Umair Sandhu
ओमर संधू विदेशी पत्रकार हैं. वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में ट्वीट कर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी खबरें काफी तहलका मचाती हैं. वो सनी लियोन से लेकर सेलिना जेटली के बारे में काफी कुछ बोल चुके हैं. सेलिना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urvashi Rautela ने पत्रकार पर लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप, भेज दिया मानहानि का नोटिस, जानें पूरा मामला