बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर ही अपने बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वह कई बार अपने बयानों को लेकर लोगों की ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. इस बीच उन्होंने हाल ही में दावा किया है कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है. इस बवाल के बाद अब बद्रीनाथ धाम के पंडित ने रिएक्ट किया है और उन्होंने एक्ट्रेस के इन दावों को झूठा बताया है. साथ ही पुरोहित ने खासी नाराजगी भी जताई है.
दरअसल, हाल ही में उर्वशी रौतेला यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम का मंदिर है. लोग उनकी पूजा करते हैं और अपने लिए मन्नत भी मांगते हैं. एक्ट्रेस की इन बातों पर हैरानी जताते हुए सिद्धार्थ ने चार बार पूछा कि क्या सच में आपके नाम का मंदिर है. इसपर उर्वशी ने खुद चार बार यह कंफर्म करते हुए कहा कि हां उनके नाम का मंदिर है. इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि वह साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, तो साउथ में भी उनके नाम का मंदिर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- स्टेडियम में जश्न के दौरान ओरी ने Urvashi Rautela को किया Kiss, एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, VIDEO
बद्रीनाथ के पंडित ने बताया सच
लेकिन अब बद्रीनाथ के पुरोहित ने उर्वशी की इन बातों को झूठ बताया है.इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंडितों की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस के इस बयान पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा पंडितों ने बताया कि उर्वशी मंदिर देवी सती के नाम पर पड़ा है, जो कि शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela कितनी दौलत की मालकिन है? एक फिल्म के लिए कितने करोड़ करती हैं चार्ज, जानें सब कुछ
लोगों ने किया उर्वशी को ट्रोल
वहीं, उर्वशी अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर उर्वशी का वीडियो शेयर किया है, जहां वह सिद्धार्थ कनन को उर्वशी मंदिर के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' मेरे नाम का भी मंदिर है, सोमनाथ मंदिर.तो क्या मैं दावा करूं?? दूसरे यूजर ने लिखा, '' मुझे बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वह इतनी खूबसूरत लड़की है कि कहीं भी जा सकती है, लेकिन बस मुंह खुलती है तो सर्वनाश कर देती है. एक और यूजर ने लिखा, '' भारत में उर्वशी मैडम जहां भी शूटिंग करेंगी वहां-वहां उनके एक मंदिर की शाखा होना ही चाहिए क्योंकि उनका सपना है. चौथे यूजर ने लिखा, '' तुम सच में देवी हो, मां तुम्हारी बातें सुनकर दिमाग के सभी तार हिल जाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला
Urvashi Rautela के नाम पर क्या सच में है मंदिर? बद्रीनाथ धाम के पुरोहित ने खोली एक्ट्रेस की पोल